बस्तर के युवक ने सनी लियोनी के नाम पर लिया महतारी वंदन का पैसा, युवक पकड़ा गया, कलेक्टर ने होल्ड कराया खाता

cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan yojna chhattisgarh) के तहत बस्तर में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (sunny leone) के नाम पर फर्जी आवेदन करके अवैध तरीके से योजना का लाभ लेने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। सोशल मीडिया में मामला उठने के बाद अब अकाउंट भी होल्ड कर दिया गया है। बस्तर कलेक्टर हरीश एस. ने बताया कि रविवार सुबह इसकी जानकारी मिली है। तत्काल खाते को होल्ड करवा दिया गया। तालुर के एक युवक ने यह पूरा स्कैम किया है। उसकी पहचान कर ली गई है। इस मामले के संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

cg prime news
बस्तर के युवक ने सनी लियोनी के नाम पर लिया महतारी वंदन का पैसा, युवक पकड़ा गया, कलेक्टर ने होल्ड कराया खाता

फर्जी आवेदन किया
जानकारी के मुताबिक, योजना का लाभ लेने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाया गया था। इस खाते हमें हर महीने 1 हजार रुपए भी डल रहे थे। बताया जा रहा है कि, फ्रॉड करने वाले युवक की शिनाख्त कर ली गई है। आरोपी का नाम वीरेंद्र जोशी है। जिसने सनी के नाम का फर्जी आवेदन और बैंक खाता दिया था। पिछले दस महीने से सनी के नाम पर बने खाते में योजना की राशि ट्रांसफर की जा रही थी।

तालुर गांव में डला आवेदन
जानकारी के मुताबिक, एक एक्स यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर मामले को उजागर किया था। यह पूरा मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है। इस गांव में महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोनी, पति जॉनी सीन्स के नाम का आवेदन डाला था।
इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड भी किया था। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की आईडी से आवेदन रजिस्टर्ड हुआ है।