बलौदाबाजार हिंसा: कलेक्टर ने कहा 12 करोड़ का हुआ नुकसान, जिनके वाहन जले उन्हें मिल रहा बीमा क्लेम, 138 लोग हिरासत में

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी की घटना में लगभग 12 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस के साथ वहां खड़े हुए वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था। वहीं पीडि़तों को बीमा कंपनी से राशि मिलना शुरू हो गई है। दस्तावेज रिकवरी के लिए भी टीम बनाई गई है। बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल ने यह जानकारी दी है।

240 वाहनों को फूंक दिया
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि आगजनी की घटना में अब तक के आकलन में करीब 12 करोड़ के नुकसान का अनुमान है। जिसमें संयुक्त जिला कार्यालय भवन, जिला पंचायत कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसील और पंजीयन कार्यालय भवन, वाहन, उपकरण, फर्नीचर शामिल हैं। कलेक्टर ने बताया कि घटना में लगभग 240 निजी और सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। जिनमें पूरी तरह जिले 31 निजी और 4 सरकारी चार पहिया वाहन शामिल हैं। जिन निजी वाहनों का बीमा नहीं हैं उनका मूल्यांकन कराया जा रहा है। घटना से पीडि़तों के शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करने राहत समिति बनाई गई है।

138 लोगों को हिरासत में लिया गया
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं को समझने के लिए हर तरह से पूछताछ की जा रही है। अब तक 138 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम पैनी नजर बनाए हुए है। पोस्ट के सोर्स तक पहुंचा जा रहा है और अकाउंट ब्लॉक भी किए जा रहे हैं।

भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई
निगेटिव और भड़काऊ पोस्ट पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही एसडीएम और एसडीओपी के द्वारा शांति समिति की बैठक लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं। किराए पर दिए गए मकान और दुकान की सूची नजदीकी थाने को देने, ठेका श्रमिकों की सूची संबंधित विभाग को देने कहा गया है।