पुलिस 420 धारा के तहत कर रही कार्रवाई
CG Prime News@Bhilai. स्टेशन रोड स्थित सत्यम बेकरी में काम करने वाले धर्मेन्द्र प्रधान के बैंक खाते से साइबर ठग ने ₹80000 पार कर दिए। ठग के कहने पर धर्मेंद्र ने अपने मोबाइल से पर्सनल लोकेशन एक्टिवेट कर दिया। इसके बाद उसके खाते से रकम ट्रांसफर हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
लिंक भेज कर ₹5 ट्रांसफर करने कहा
मोहन नगर टीआई विजय यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश मुरैना ग्राम पुरावसकला निवासी धर्मेन्द्र सिंह (28 वर्ष) ने शिकायत के अनुसार वह सत्यम बेकरी स्टेशन रोड दुर्ग में काम करता है। अज्ञात मोबाइल नंबर 6297572431 से वाट्सएप पर मैसेज किया और पर्सनल लोकेशन एक्टिवेट करने एक लिंक भेजा। उसने मैसेज में लिखा कि लोकेश डिएक्टिवेट हो गया। एक लिंक भेज रहा हूं। सिर्फ पांच रुपए ट्रांसफर करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल में लोकेशन एक्टीवेट हो जाएगा। इसके बाद यूपीआई के जरिए बैंक खाते से 80 हजार रुपए पार कर लिए। जबकि उसने किसी को कोई राशि ट्रांसफर नहीं की। मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
