छत्तीसगढ़ में बजरंग दल के नेता और उसकी गर्लफ्रेंड की हत्या, जंगल में युवती की लाश को जलाने का प्रयास, गुस्साए व्यापारियों ने किया चक्काजाम

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलरामपुर. बलरामपुर जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजीत सोनी (25) और एक युवती की हत्या कर दी गई है। इसके बाद लड़की के शव को जलाने का भी प्रयास किया गया। दोनों का शव सोमवार को बलरामपुर-अंबिकापुर हाईवे के किनारे पड़ा मिला। लोगों ने आशंका जताई है कि प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई है। मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र के डुमरखी गांव का है।

व्यापारियों ने किया चक्काजाम
मृतक सुजीत सोनी व्यवसायी परिवार से है। सुजीत की हत्या के बाद गुस्साए व्यापारियों ने शहर बंद कर चौक पर टायर जलाकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों ने सुबह 11 बजे से एनएच-343 पर लगाया। जाम 4 घंटे बाद 3 बजे खत्म हुआ। एसडीएम और पुलिस अफसरों ने आश्वस्त किया है कि 72 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। वहीं मांगों को लेकर सहमति पत्र पर साइन भी कराया गया है। हालांकि नगर अभी भी बंद है।

जंगल में मिली लाश
मिली जानकारी के अनुसार दोनों की लाश नेशनल हाइवे पर स्थित ढाबा से करीब 100 मीटर दूर जंगल में मिली है। लड़की की शिनाख्त बलरामपुर निवासी किरण काशी (22) के रूप में हुई है। सुजीत सोनी के पिता नंदलाल सोनी बलरामपुर के बड़े व्यवसायी हैं। परिजनों के अनुसार सुजीत शाम को घर से निकला था और फिर नहीं लौटा। उसके मोबाइल पर कई बार कॉल किया गया, लेकिन जवाब नहीं मिला। युवक की स्कूटी और मोबाइल भी शव के पास मिला है। फिलहाल पुलिस हत्यारों को पकडऩे में जुट गई है।