Home » Archives for cgprimenews.com » Page 149
Author

cgprimenews.com

CGPrimenews.com@दंतेवाड़ा.
दन्तेवाड़ा जिले में सोमवार को एक ही दिन 27 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक का यह सबसे बड़ा मामला है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन फिर से लॉक डाउन लगाने की तैयारी में है। कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि दन्तेवाड़ा के साथ अन्य नगरीय क्षेत्रों बचेली, गीदम और किरंदुल में 22 जुलाई की रात 12 बजे से 29 जुलाई रात 12 बजे तक लॉक डाउन करने की रणनीति बन रही है। इसका आदेश जारी कर रहे हैं। कलेक्टर सोनी ने बताया कि 27 केस इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर के और 2 होम क्वारंटाइन के मामले हैं। इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं है। होम क्वारंटाइन वालों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जाएगी और उसके हिसाब से अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

cgprimenewc.com@भिलाई. शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते पुलिस फिर से कमर कस लिया है. लॉकडाउन के पहले दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला दल बल के साथ सड़क पर उतरे. तीन दर्जन से अधिक बाइक पर सवार अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ रैली निकली. लोगों से बेवजह घर से नहीं निकलने और व्यापारियों को 7 बजे तक दुकान बंद करने की समझाइश दी.

दुर्ग मार्केट में सोमवार शाम को शनिचरी बाजार, इंदिरा मार्केट, तकिया पारा, ग्रीन चौक और राजेन्द्र चौक तक बाइक रैली निकाली गई. पेट्रोलिंग के माध्यम से दुर्ग की जनता को कोरोना महामारी के दौरान मास्क का उपयोग करने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी. सीएसपी विवेक शुक्ला लोगों से कहा कि अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलने का अपील की.

7 बजे के बाद दुकान बंद

सीएसपी ने बताया कि कोतवाली थाना के अंतर्गत शनिचरी बाजार, चंडी मंदिर चौक, मान होटल, सराफा लाइन, इंदिरा मार्केट और तकिया पारा होते हुए ग्रीन चौक और राजेंद्र पार्क चौक वाले क्षेत्रों में बाइक पेट्रोलिंग की गई. उनके साथ कोतवाली टाआई राजेश बांगड़े, मोहन नगर टीआई नरेश पटेल, पदमनाभपुर चौकी प्रभारी येनु देवांगना समेत अन्य कर्मचारी थे. पेट्रोलिंग कर दुकानदारों को भी 7 बजे के बाद दुकान चालू ना रखने की हिदायत दी गई.

भिलाई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को पाटन में नवीन आदर्श थाना भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने रोजनामचा पंजी में थाना भवन शुभारंभ होने का उल्लेख करते हुए अपना अभिमत सहित हस्ताक्षर किया। मुख्यमंत्री बघेल ने थाना परिसर में पौधरोपण भी किया। उन्होंने थाना में पदस्थ स्टाफ के साथ चर्चा कर ईमानदारी पूर्वक कर्त्तव्य निर्वहन करने को कहा। साथ ही समानता पूर्वक बिना पक्षपात के पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने में अपना योगदान देने को कहा। उन्होंने कहा कि जो कोई भी व्यक्ति अपनी किसी समस्या को लेकर थाना आता है उसे त्वरित न्याय मिले इस दिशा में कार्य कर समाज को एक संदेश दिया जाए। आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास जागे इस बात को सदैव स्मरण करते हुए कार्य करें।

महिला रक्षा टीम  को 100 नग स्कूटी  समर्पित मुख्यमंत्री  बघेल ने आज पाटन में महिला रक्षा टीम के लिए 100 नग पेट्रोलिंग स्कूटी को महिला पुलिस बल को समर्पित किया। उन्होंने महिला रक्षा टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पेट्रोलिंग हेतु जिले के विभिन्न थानों में भेजी जाएगी। जिससे महिला रक्षा टीम में शामिल महिला पुलिस बल गश्त करने सहित लोगों की मदद के लिए उपयोग करेगी।

भिलाई. कौमी एकता कमेटी भिलाई के सदस्यों ने हरेली पर्व के अवसर पर शहर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर रिसाली नगर निगम के कमिश्नर प्रकाश सर्वे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने पौधा रोपकर हरियाली का संदेश दिया। नोडल अधिकारी रमाकांत साहू और कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष दिनेश पटेल ने भी वृक्षारोपण किया। हरियाली के पावन अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष ललिता साहू,वार्ड पार्षद राजेन्द्र रजक, उपाध्यक्ष पेनुक नेताम ,सचिव अमर मानिकपुरी, संयुक्त सचिव अमनदीप सोढ़ी, मंत्री कुंजेश्वेरी साहू, संगटन मंत्री राजेश साहू व रूआबांधा व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

भिलाई. ट्विनसिटी के सेक्टर 6 मार्केट में एक दुकानदार के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसके दुकान सहित आस-पास के आठ दुकानों को सील कर दिया गया। किसी ने सोशल मीडिया में पूरे मार्केट के बंद होने की अफवाह उड़ा दी है। जिसके कारण व्यापारी परेशान हो रहे हैं। दरअसल पूरे मार्केट की जगह केवल आठ दुकानों को सील किया गया है, वहीं मार्केट के 192 दुकानें खुली हुई है, लेकिन ग्राहक मार्केट बंद समझकर खरीददारी के लिए नहीं आ रहे हैं।

रविवार व सोमवार को सेक्टर-6 ए मार्केट को सील करने की अफवाह के चलते पूरे मार्केट खाली नजर आया। दुकाने खुली रही, लेकिन ग्राहकी नहीं हुई। दुकान संचालकों ने बताया कि ग्राहकों के नहीं पहुंचने उनका व्यापार चौपट हो रहा है। जबकि त्योहार का सीजन है। सेक्टर-6 ए मार्केट की लोकप्रियता की वजह से दूर-दूर से लोग खरीदारी करने पहुंचने है। इसके चलते व्यापारियों की लाखों का नुक्सान हुआ।सेक्टर-6 व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं संगम डेरी के संचालक विनोद उपाध्याय ने बताया कि एक दुकान का कर्मचारी संक्रमण पीड़ित मिला। पूरी आठ दुकानों को सील कर दिया गया। जबकि पॉवर हाउस मार्केट में भी एक पॉजिटीव मिला, लेकिन वहां पर प्रशासन ने आजू-बाजू की दुकानों को सील कराया था।प्रसाशन के निर्णय का व्यापारी संघ स्वागत करता है, लेकिन व्यापारियों के हितों को भी ध्यान दिया जाए। वैसे ही कोरोना संक्रमण में व्यापार का ग्राफ गिरता ही जा रहा है।

बुधवार को भी खुला रहेगा मार्केट

सेक्टर-6 ए- मार्केट व्यापारी संघ के महामंत्री एवं टिनीमिनी दुकान के संचालक नरेश वासवानी ने बताया कि ग्राहकों की सुरक्षा के लिए दुकानों को हर दिन पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है। बिना मास्क और हैंड सैनिटाइजर के किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा। वहीं ग्राहकों की साइज के अनुसार उन्हें कपड़े दिया जाता है। जाने के बाद दुकान में सैनिटाइज किया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्राहक दिगभ्रमित न हो। सेक्टर-6 ए मार्केट की पूरी 192 दुकाने खुलों जा रही है। लॉकडाउन की वजह से बुधवार को भी मार्केट खुला रहेगा।

भिलाई. ग्राम रिगनी के एक ग्वाला की दो पडिय़ा (भैंस का बच्चा) गायब हो गई। मालिक ने पहले अपने गांव के आस-पास में खोजबीन की। जब नहीं मिली तो इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने गुम मवेशी की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया। दोनों पडिय़ा की पुलिस खोजबीन में जुटी है।
भिलाई तीन टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि घटना 16 जुलाई की है। ग्राम रिगनी निवासी रोहित कुमार निषाद ने शिकायत की है कि उसकी दो पडिय़ा चरने के लिए गई थी। रात को वापस नहीं आई। रोहित ने गांव में खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद नारधा, खेरधा समेत आस पास के गांव और काजीहाउस में पतासाजी किया। पडिय़ा का पता नहीं चला।

पडिया नहीं मिली तो पुलिस ने दर्ज किया चोरी की रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि गुम मवेशी दर्ज कर पडिय़ा की पतासाजी की गई। लेकिन पडिय़ा कही नहीं मिली। इसके बाद इस मामले में गुम मवेशी की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा ३७९ के तहत प्रकरण दर्ज किया। मामले में पडिय़ा की पतासाजी की जा रही है।

cgprimenews.com@भिलाई/बेमेतरा. नेशनल हाइवे के किनारे पंचर मालवाहकों से नगद व मोबाइल चोरी करने के आरोप में बेमेतरा पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 359, 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक 12 जुलाई को प्रार्थी उमरिया (मध्यप्रदेश) निवासी नीरज पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 11 जुलाई को उनकी ट्रक रंगोली भरकर जबलपुर से रायपुर जा रही थी। इसी दौरान रात 2 बजे ग्राम टेमरी में ट्रक का टायर फट गया। जिसके कारण ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर वह अपने ड्राइवर अभिषेक पटेल के साथ ट्रक में सो रहा था। तभी सुबह 4.45 बजे अज्ञात व्यक्ति ने ट्रक का शीशा खोलकर सीट में रखा मोबाइल और 15 हजार रुपए नगद चुरा लिया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई। जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदेही सिलतरा निवासी शिव सिसोदया (27), सूर्य सिसोदिया (20) और ग्राम बहेरा कुसमी जिला बेमेतरा हाल पता सिलतरा जिला रायपुर निवासी हरीश पवार (19) को संदेह के आधार पर पकड़ा। तीनों संदेहियो को हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर तीनों ने मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया।

पुलिस ने लूट रकम किया बरामद

आरोपियों के कब्जे से 6,500 रुपए, चोरी का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया है। उपरोक्त तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक मोहन साहू, मोहित चेलक, आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक संदीप साहू, हेमंत वर्मा, अनिल निषाद, महिला आरक्षक रीना गायकवाड एवं अन्य थाना स्टाफ शामिल थे।

बेमेतरा. जिला के ग्राम नांदल में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के चरित्र पर संदेह करते हुए पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। घटना 14 जुलाई की है। बालिका की मौत की बाद 15 जुलाई को पिता के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। दरअसल ग्राम नांदल निवासी हरिशंकर साहू को कुछ दिनों से अपनी बेटी के चरित्र पर संदेह था। इसी शक के आधार पर उसने बेटी के साथ जमकर मारपीट की। अधमरी हालत में जब लड़की को नवागढ़ सरकारी अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने जांच में हुआ खुलासा
नवागढ़ टीआई ए भारद्वाज ने बताया कि लड़की की मौत की सूचना पर एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर एडिशनल एसपी विमल कुमार बैस व एसडीओपी राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में गंभीरता पूर्व जांच किया गया। पीएम रिपोर्ट में मारपीट की घटना सामने आई। जब सख्ती से पिता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मारपीट के बाद बेटी की तबीयत बिगड़ी।

गांव के परिचित ने उगला राज
मृतक बालिका के पिता ने मारपीट के बाद घटना की सूचना गांव एक परिचित को दी। उसने ही मामला बिगड़ता देख लड़की को अस्पताल ले जाने की सलाह दी। पुलिस ने पिता के परिचित पर शिकंजा कसा तो पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया। पिता को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

दुर्ग. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखकर 23 से 29 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया है। जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने एसपी प्रशांत ठाकुर, राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों, व्यापारियों से रविवार को चर्चा की।उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की विस्तार से जानकारी भी दी। कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तीन सौ से आगे निकल चुका है। इनमें से 60 लोग ऐसे हैं जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं। हर दिन पांच सौ से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं और इसे शीघ्र ही एक हजार तक बढ़ा दिया जाएगा। व्यापारिक संघों ने तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में अपना मत रखा। बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि नागरिकों के हितों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सर्वोच्च हित में जो भी निर्णय लिया जाएगा। उसके सख्ती से अनुपालन से कोरोना संक्रमण को रोक पाने की दिशा में अहम कार्य कार्य होगा। बैठक के पश्चात लाकडाउन का निर्णय लिया गया।

बालोद. छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। उनकी सुरक्षा में तैनात महिला पुलिस अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मंत्री ने यह फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंत्री अनिला शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में भी मौजूद नहीं थी। मंत्री बिलासपुर दौरे के दौरान महिला पुलिस अधिकारी के संपर्क में आई थी। जो जांच में कोविड पॉजिटिव मिली हैं। इसलिए एहतिहातन कदम उठाते हुए रायपुर स्थित बंगले में होम क्वारंटाइन में रहने का फैसला किया है।

प्रदेश में मिले कोरोना के 243 नए केस
प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा दो सौ के पार पहुंचा है। शनिवार को प्रदेशभर में कोरोना के 243 नए मरीजों की पहचान की गई। वहीं शुक्रवार को पॉजिटिव नए मरीजों की संख्या 242 थी। सबसे ज्यादा 64 नए मरीज बिलासपुर जिले में मिले हैं। कांकेर में 45, रायपुर में 25, बीजापुर में 18, बस्तर और जांजगीर जिले में 11 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। संक्रमितों में बीएसएफ के 29 और एसएसबी के 4 जवान भी शामिल हैं।

उपसेनानी ने इसी थाना में लिया था प्रशिक्षण

cgprimenews.com @breaking भिलाई.आदर्श नगर चरोदा निवासी महिला के घर में जाकर थप्पड़ जड़ने वाली उपसेनानी अनामिका जैन श्रीवास्तव के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। अनामिका के थप्पड़ और उसकी बेटी को मोबाइल पर वाइस रिकार्डिंग और स्कूल में घुसकर उसे बरबाद कर देने की धमकी से अपमानित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनामिका जैन श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 306,34 के तहत अपराध दर्ज किया। मामले में विवेचना पुलिस कर रही है। पुलिस अनामिका को फरार बता रही है।

गौरतलब है कि भिलाई तीन पुलिस ने के सुखविंदर का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों तो सौप दिया। लेकिन परिजन अनामिका और पायल के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग कर मोहल्ले के लोगों के साथ थाना का घेराव कर दिया। दोपहर 12 से 2.30 बजे तक परिसर में भीड़ जुटा रही। पुलिस एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। भीड़ फिर चरोदा हनुमान मंदिर के पास सड़क पर शव कर प्रदर्शन की चेतावनी दी। उसके बाद भीड़ थाना से कुच कर गई। तब तक एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर का फोन आने पर टीआई ने एफआईआर दर्ज किया।

भिलाई-3 टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि अमरेश्वर में पदस्थ उपसेनानी अनामिका जैन श्रीवास्तव अपने सहेली पायल उर्फ पूजा के साथ शुक्रवार को रात 8 बजे के सुखविंदर (40वर्ष) के घर चरोदा आदर्श नगर में गई थी।  मृतका के पति केवी अरुण का आरोप है कि रात में अमलेश्वर के सीएएफ की तीसरी बटालियन में उप सेनानी के पद पर पदस्थ डीएसपी अनामिका जैन श्रीवास्तव ने घर में आकर उनकी पत्नी से अपने पति के साथ अवैध संबंध होने की बात कहते हुए मारपीट की गई थी। इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी के साथ उनकी एक सहेली भी थी। अपनी वर्दी का धौंस दिखाकर के सुखविंदर से गाली-गलौच व मारपीट किए जाने के दौरान उनके जेठ, जेठानी और बेटी भी थी। परिवारजनों और खासकर जवान बेटी के सामने चारित्रिक अपमान होने से के. सुखविंदर ने देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

सड़क पर शव रखकर चक्काजाम करने की चेतावनी के बाद पुलिस ने दर्ज किया रिपोर्ट

इस मामले में रविवार को दोपहर 12 बजे चरोदा वासियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर डीएसपी अनामिका जैन श्रीवास्तव पर अपराध कायम करने की मांग को लेकर भिलाई-3 थाने का घेराव कर दिया। बीच में मृतका के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम करने की तैयारी हो चुकी थी। लेकिन इसी बीच भिलाई-3 टीआई संजीव मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों को चर्चा के लिए थाने में बुला लिया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मनोज पाठक, एस वेंकट रमना, संदीप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल, मुकेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद वेंकट राव आदि उपस्थित थे। प्रदर्शनकारियों से चर्चा के बाद मृतका के पति की लिखित शिकायत पर डीएसपी अनामिका जैन श्रीवास्तव और उनकी सहेली पायल के खिलाफ धारा 306,34 का मामला  दर्ज किया गया। 

बास्केटबॉल खिलाड़ी है अनामिका

टाउनशिप के सेक्टर – 1 सड़क – 11 में रहने वाली अनामिका जैन श्रीवास्तव का ससुराल चरोदा में है. वे बेरला एसडीओपी और आईसीयू एडब्ल्यू मे भी भिलाई दुर्ग मे सेवाएं दे चुकी है। अनामिका जैन बास्केटबॉल की अच्छी खिलाडी भी रही है फिलहाल महिला उप पुलिस अधीक्षक फरार बताया जा रहा है ।उनका फोन भी लगातार बंद आ रहा है।


cgprimenew.com@भिलाई. ग्राम खेदामारा ढौर चौक निवासी एचएससीएल से सेवानिवत्त चंद्रिका सिंह ठाकुर के घर में चोरी हो गई। वे अपने बेटी के घर रायपुर गए थे। चोरों ने सूने मकान में धावा बोला। आलमारी में रखी सोने चांदी की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 380, 457 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
जामुल टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि शुक्रवार रात की घटना है। चंद्रिका सिंह ठाकुर (65 वर्ष) अपने परिवार के साथ बेटी नामिता के घर रायपुर चंपारण्य गए थे। जहां पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए। रात होने की वजह से बेटी ने एक दिन रोक लिया। सुबह करीब 7 बजे पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना पर घर लौटे। घर का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो आलमारी में रखें कपड़े बिखरे पड़े थे। लॉकर टूटा मिला। जिसमें 2 सोने का नेकलेस, सोने का लाकेट, मंगलसूत्र, सोने की चेन, 3 अंगूठी, 7 जोड़ी चांदी की पायल समेत अन्य ज्वेलरी नकदी पर हाथ साफ कर दिया।