चुनाव की घोषणा के साथ ही अब लग जाएगी चुनावी आचार संहिता
CG Prime News@भिलाई. राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा के चुनाव होंगे। पहले चरण के तहत 7 नवंबर को वोटिंग होगी। इसी दिन मिजोरम में भी मतदान होगा। वहीं 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत वोटिंग कराई जाएगी। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर और राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही इन पांचो राज्यों में अब चुनावी आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इन पांचों राज्यों में 16 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 करोड़ है। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 7.8 करोड़ है।
महिलाओं के मतदाताओं की संख्या में इजाफा
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस बात पर खुशी जताई कि महिला मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। 23 लाख नई महिला मतदाताएं इस बार वोटिंग करेंगी। इसके साथ ही 60 लाख नए मतदाता भी वोट डालेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार चुनाव में पार्टियों को आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने का कारण बताना होगा। इसके साथ ही अखबार में तीन बार विज्ञापन देकर जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही साथ इन पांचो राज्यों में 940 चेक पोस्ट भी बनाए जाएंगे।