भिलाई नगर में 14 नवंबर को आएंगे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, खुर्सीपार में करेंगे जनसभा को संबोधित

भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे के लिए मांगेंगे वोट

CG Prime News@Bhilai. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा बुधवार 14 नवंबर को भिलाई नगर विधानसभा में आ रहे है। खुर्सीपार में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय के पक्ष में प्रचार करेंगे। पूर्व मंत्री के लिए जनता का समर्थन मांगेंगे। मंगलवार शाम 6 बजे सरमा जोन -1 शिवालय में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी जनसभा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है।

खुर्सीपार क्षेत्र में जनता से संपर्क करते हुए पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि बेल पर निकले लोग कांग्रेस के कार्यकर्ता बने गए है।
भाजपा सरकार में जो लोग सालों से जेल में थे आज कांग्रेस राज में बेल पर बाहर हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता बनकर लोगों को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं। भिलाई आज अपराध का गढ़ बन गया है, जहां खुद सत्ताधारी दल के लोग थाने में फोन कर अपराधियों को छुड़ाते हैं। मैं पूरे भिलाई में लोगों से मिल रहा हूं और हर जगह मुझे लोगों ने अपनी समस्या बताई। इतने सालों में पहली बार भिलाई में लोग नशा और अपराध से त्रस्त दिखाई दिए। लोगों के अंदर आज डर है कि उनके अपनों के साथ कब कहां क्या हो जाए।