Durg: कोविड हेल्प डेस्क शुरू होते ही 75 लोगों ने कराया कोविड-19 टेस्ट, पुलिस परिवार ने एसपी की इस पहल को सराहा

– सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मिलेगी सहायता
भिलाई@CG Prime News. भिलाई नगर कोतवाली में पुलिस और पुलिस परिवार के लिए शुरू की गई कोविड हेल्प डेस्क में पहले दिन 75 लोगों ने कोरोना संक्रमण टेस्ट कराया। 24 सदस्यों ने वैक्सीनेशन हुआ। दो पुलिस परिवार ने एम्बुलेंस की मदद मांगी, तत्काल उन सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा घर में होम आईसुलेशन पर रहने वाले एक परिवार को आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। दुर्ग जिले में आईजी और एसपी की इस पहल को पुलिस परिवार की तरफ से काफी सराहना मिल रही है।
शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड -19 संक्रमण एक महामारी का भयावह रुप लिए जा रहा है। इस काल में अपने कर्तव्य का निष्पादन करने वाले पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार संक्रमित मिल रहे है। उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने हैल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। पुलिस परिवार के सदस्य बिना किसी संकोच के सहायता ले सकते है। उन्होंने कहा कि यदि सहयोग नहीं मिलता तो एएसपी के मोबाइल पर संपर्क कर सकते है। उन्हें तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधा, कोविड टेस्ट और वेक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कही दौड़भाग करने की जरुरत नहीं होगी। समय पर उपचार मिल सकेंगा।

अस्पताल में भर्ती कराया गया
पुलिस परिवार और सेवानिवृत्त पुलिस परिवार का ख्याल रखाने की जो पहल की गई है प्रदेश का पहला जिला दुर्ग है। पहले दिन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 100 लोगों ने कॉल कर जानकारी ली। दो पुलिस कर्मियों के परिवारजनों को कंचादुर अस्पताल में बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई। दो परिजनों को आपातकालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस की सुविधा दी गर्ई गई। 75 जवानों और उनके परिजनों का कोविड-19 का टेस्ट कराया गया। 24 लोगों का वैक्सीनेशन भी कराया गया। जिससे दुर्ग पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ रहा है।

२४ घंटे दे रहे सेवा
पुलिस हेल्प डेस्क के नोडल अधिकारी संजय कुमार ध्रुव है। भिलाई सीएसपी राकेश जोशी, दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला, प्रशिक्षु डीएसपी निशांत पाठक, प्रशिक्षु चित्र वर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी विजय राजपूत, कॉविड हेल्प डेस्क प्रभारी निरीक्षक गौरव पांडे, कंट्रोल रुम निरीक्षक डीएल डडसेना और आरक्षक प्रशांत शुक्ला 24 घंटे तत्पर होकर यह सेवा कार्य कर रहे है। कोविड संबंधी सहायता प्रदान किये जाने के लिए हेल्प लाईन -94792-42420 एवं वाट्सअप-94792-42152 पर संपर्क करें। एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि
जिले में तैनात पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही जिले के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारी की भी मदद की जाएगी।

Leave a Reply