कुनकुरी पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा
CG Prime News@भिलाई. एरिया नक्सली कमांडर बताते हुए एक परिवार को गोली मारने की धमकी देने वाले गैंग का कुनकुरी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। 50 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया। आरोपी सैफुल राजा अंसारी, सोहेब आलम और मोहम्मद जुल्फीकार के खिलाफ धारा 386, 507 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल जब्त किया है।
कुनकुरी थाना टीआई मल्लिका तिवारी ने बताया कि 24 फरवरी को बुलबुल कॉम्पलेक्स निवासी नुरुल अमीन (55वर्ष) ने शिकायत की। उसके पत्नी के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि स्कूटी के मेट के नीचे एक लिफाफा रखा है। उसे पढ़ने के लिए कहा। जब उस लिफाफे को पढ़ा तो उसमें 50 लाख फिरौती की मांग की। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। उसकी पत्नी ने उससे पूछा कि कौन हो और किस लिए फिरौती की मांग कर रहे हो। तब उसने बताया कि नक्सली ऐरिया कमाण्डर हूं। धमकी दिया कि पैसा नहीं मिले तो परिवार के एक सदस्य को जान से हाथ धोना होगा। इस धमकी से नुरुल अमीन का परिवार भयभीत हो गया। इधर पुलिस ने सर्चिंग शुरू कर दी।
हिम्मत जुटाकर किय थाने में शिकायत
पुलिस ने बताया कि 25 फरवरी को उसने हिम्मत जुटाकर अपने परिवार के साथ थाना पहुंचा। नुरुल अमीन ने फिरौती की पूरी घटना की जानकारी दी। एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। आरोपियों की गिरफ्तारी करने गठित टीम ने खोजबीन शुरू की। सायबर सेल जशपुर के सहयोग से बंदरभदरा इस्लाम नगर निवासी आरोपी सैफुल राजा अंसारी को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ करने में आरोपी सोहेब आलम और मोहम्मद जुल्फीकार के नाम का खुलासा किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।