CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ का एक और शहर हवाई सेवा से जुड़ रहा है। सरगुजा संभाग से राजधानी की दूरी चंद घंटे में तय की जा सकेगी। मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर से रायपुर (Raipur-Ambikapur flight) के लिए हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू हो सकती है। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ( MP chintamani maharaj) ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर हवाई सेवा शुरू करने के संबंध में चर्चा की।
इसलिए हुई देरी
सांसद चिंतामणि महाराज ने बताया कि, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और उड्डयन सचिव से मुलाकात के दौरान पता चला कि, अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट को कोड अलॉट नहीं हुआ है। जिस कारण विमान संचालन में देरी हो रही है। सांसद चिंतामणि महाराज ने तत्काल कमियों को दूर करने का निवेदन किया और कहा कि इसके लिए यदि अतिरिक्त व्यय होगा, तो वे अपने वेतन से राशि देंगे। अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं से पूर्ति करेंगे।
मोदी कर चुके हैं एयरपोर्ट का उद्घाटन
सांसद चिंतामणि महाराज 19 दिसंबर से रायपुर से अंबिकापुर आने वाली पहली फ्लाइट से भी आएंगे। सांसद ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव वी. वुअलनम से भी हवाई सेवा शुरू करने पर विस्तार से चर्चा की है। बता दें कि दरिमा में मां महामाया एयरपोर्ट को लोकसभा चुनाव के पूर्व डीजीसीए ने लाइसेंस जारी किया था। लंबे इंतजार के बाद 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। इस एयरपोर्ट से 72 सीटर विमानों का संचालन हो सकेगा।
फ्लाई बिग को अवॉर्ड है रूट
उड़ान 4.2 के तहत अंबिकापुर से रायपुर का रूट फ्लाईबिग को अवॉर्ड किया गया है। फ्लाई बिग 19 सीटर विमान का संचालन करेगी। वहीं, एलाएंस एयर ने भी अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू करने में रूचि दिखाई थी। एलाएंस एयर ने अंबिकापुर में 72 सीटर प्लेन उतारकर ट्रायल रन पूरा किया था। एलाएंस एयर रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी सेवा शुरू कर सकती है। शासन स्तर पर भी इसके लिए कोशिश की जा रही है। हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
पहली यात्रा में शामिल होंगे सांसद
सांसद चिंतामणि महाराज ने बताया कि, रायपुर से अंबिकापुर की हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू होगी। वे रायपुर से अंबिकापुर की पहली फ्लाइट में अंबिकापुर पहुंचेंगे। हवाई सेवा रायपुर-अंबिकापुर-रायपुर के लिए होगी। हालांकि फ्लाई बिग ने अपने शेड्यूल में अभी छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं किया है।