बस्तर दौरे पर आ रहे गृहमंत्री अमित शाह, नक्सल ऑपरेशन पर कर सकते हैं बैठक

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Central Home Minister Amit Shah coming on Bastar tour छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सफाए के लिए प्रतिबद्ध केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर बस्तर दौरे पर आ रहे हैं। वे बस्तर में जारी बस्तर ओलिंपिक खेल कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अमित शाह शामिल होंगे। दिसंबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री के प्रवास को लेकर तैयारियां जोरों पर है। मिली जानकारी के अनुसार वह सबसे पहले रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से बस्तर के लिए रवाना होंगे।

एनकाउंटर में मारे दौ सौ से ज्यादा नक्सली
रायपुर में ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की हुई हाई लेवल मीटिंग के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का दावा किया था। इसके बाद से प्रदेश में एंटी नक्सल ऑपरेशंस में एनकाउंटर की तादाद भी बढ़ी है। 200 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए हैं।

कर सकते हैं बड़ी बैठक
प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। खबर है कि अमित शाह नक्सलवाद (naxal operation) की रणनीति को लेकर बस्तर में ही एंटी नक्सल ऑपरेशन के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक भी कर सकते हैं।