अजब-गजब : 28 कुत्तों ने मिलकर खाया मलिक का पैर, जिसने देखा वह सच में पड़ गया, आखिर यह हुआ कैसे?

इंटरनेशनल डेस्क . थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक फाउंडेशन ने 27 जुलाई को 28 कुत्तों को बचाया। यह सभी कुत्ते एक घर में कैद थे और कई दिनों से इन्हें खाना नहीं मिला था। कुत्तों ने अपने मालिक का बायां पैर खाकर अपनी जान बचाई। पुलिस के मुताबिक 62 वर्षीय मालिक अट्टापोल चारोएनपिथक की लाश घर की दूसरी मंजिल पर स्थित बेडरूम में मिली है। मामला बैंकॉक के खलोंग सैम वा जिले का है।

पड़ोसी ने पुलिस को किया सूचित

अट्टापोल की कार पिछले एक सप्ताह से पड़ोसी के घर के सामने खड़ी थी। पड़ोसी ने अट्टापोल की घर की घंटी बचाई। लाइट जल रही थी लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। वे हर दिन अपनी कार से बाजार भी जाते थे लेकिन पिछले एक सप्ताह से उनको देखा नहीं गया था। इसके बाद पड़ोसी सोम्पोंग फासुक्सरी ने पुलिस को सूचना दी।

घर में मिला कूड़ा-कचरा और मल

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम के साथ रुआमकाटान्यू फाउंडेशन के अधिकारी भी घर में दाखिल हुए। वहां का नजारा देख सभी हैरान रह गए। दरअसल, घर कूड़ा-कचरा और कुत्तों के मल से भरा था। पुलिस के मुताबिक कुत्तों के मालिक अट्टापोल मधुमेह और उच्च रक्तचाप समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।