Akshat agrawal murder case: अंबिकापुर. अक्षत अग्रवाल मर्डर केस में हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं। इधर, मृतक के परिजन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है। यह हाई वोल्टेज मामला लगातार तुल पकड़ रहा है। मामले में परिजनों का कहना है कि आरोपी पूर्व में भी कई अपराधों में संलिप्त रहा है। ऐसे में उसकी बातों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। पुलिस अपनी विवेचना में जुटी है।
अब पुलिस ने दोबारा पूछताछ के लिए आरोपी को 3 दिन की रिमांड पर लिया है।Akshat agrawal murder case रिमांड के दूसरे दिन रविवार को पुलिस आरोपी को लेकर घटना स्थल पर पहुंची। यहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया। बता दें कि, मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित अंबिका स्टील के संचालक महेश केडिया के पुत्र अक्षत अग्रवाल की 20 अगस्त की शाम शहर से लगे चठिरमा जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले का आरोपी भगवानपुर निवासी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी ने अपने बयान में कहा है कि अक्षत अग्रवाल ने ही उसे गोली मारने कहा था। पहली गोली भी अक्षत ने चलाई थी, इसके बाद उसने 2 बार उसके सीने में गोली मारी। मामले में पुलिस ने उसे 22 अगस्त को जेल भेज दिया था। Akshat agrawal murder case इस मामले में शहर यह जानना चाहता है कि आखिर अक्षत ने खुद को गोली मारने की सुपारी क्यों दी? इसे लेकर पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है। वहीं अग्रवाल समाज भी चरणबद्ध आंदोलन की बात कह रहा है।