– कोरोना संक्रमण लॉकडाउन के बीच दसवीं में पढऩे वाली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना भिलाई से लगे जामुल की है।
भिलाई@ CG Prime News. कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus lockdown in Durg) के बीच दसवीं में पढऩे वाली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जामुल एसीसी श्रम निकेतन में पढ़ाई कर रही थी। छात्रा ने घर में चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। वह नाना-नानी के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। घटना स्थल पर सुसाइडल नोट नहीं मिला। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। नाबालिग के इस आत्मघाती कदम से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
नानी के सोने के बाद उठाया आत्मघाती कदम
जामुल थाना पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार दरम्यानी रात की है। जामुल में राम मंदिर के पास लेबर कैंप निवासी 16 वर्षीय छात्रा बचपन से ही अपने नाना-नानी के यहां रहती थी। उसकी मां और पिता समस्तीपुर बिहार में रहते है। पुलिस ने बताया कि रात करीब 10.45 बजे घर पर नानी, मामा-मामी के साथ टीवी देखी थी। इसके बाद मामा के 9 वर्षीय बेटा और नानी के साथ कमरे में सोने चली गई। जब नानी और भाई सो गए तब वह रात में बगल के खाली कमरे में लकड़ी के पार्टीसन में चुनरी का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। सुबह नानी उठी तो नतनीन को फंदे पर लटके देख आवाक रह गई। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है।
पुलिस ने बच्ची के मामी का मोबाइल किया जब्त
Minor Girl Suicide in Bhilai: पुलिस को परिजनों ने बताया कि वह बहुत गंभीर और पढ़ाई में तेज थी। उसके पास कोई मोबाइल नहीं था। वह अपनी मामी के मोबाइल से माता-पिता या किसी सहेलियों से बात कर लेती थी। दो-तीन दिन पहले अपनी मां से बात किया था। पुलिस ने उसकी मामी के मोबाइल को जब्त किया है। उसका काल डिटेल निकाला जाएगा। इस मामले में परिजनों और मृतक छात्रा की सहेलियों से भी पूछताछ की जाएगी।