भिलाई के फैक्ट्री में मजदूर की मौत के बाद जमकर बवाल, देर रात पुलिस ने भांजी लाठियां, प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने मांगा 50 लाख मुआवजा

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई से लगे हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री के अंदर एक मजदूर की मौत के बाद जमकर बवाल हो गया। रविवार देर रात फैक्ट्री के बाहर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे परिजनों और सामाजिक संगठनों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। दरअसल परिजन, मजदूर की मौत के बाद 50 लाख मुआवजा की मांग कर रहे थे। जब पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने शव ले जाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी भड़क गए और एंबुलेंस का रास्ता रोक लिया। जिसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।

शव ले जाने के बाद भी जारी रहा प्रदर्शन
मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र वर्मा नाम का युवक हथखोज के भिलाई आयरन स्टील प्रोसेसिंग कंपनी में मजदूर था। फैक्ट्री में रविवार दोपहर उसके ऊपर लोहे की भारी चीज गिर गई। सिर फटने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की थी। जब कंपनी प्रबंधन ने मुआवजा देने से इनकार कर दिया तो प्रदर्शनकारी फैक्ट्री के बाहर शव रखकर धरने पर बैठ गए। रात होते-होते हालात और बिगड़ते चले गए।

सिर फटने से मौत
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि रविवार दोपहर काम के दौरान मजदूर रविंद्र वर्मा बाथरूम गया था जिसे ओर हैवी लिफ्टिंग का काम चल रहा था। जब रविंद्र बाथरूम करके लौट रहा था इसी दौरान वह अचानक फिसल कर गिर गया। ऊपर लिफ्ट के पास से एक लोहे का गोल पहियानुमा चीज उसके सिर पर गिरी। इससे उसका सिर फट गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।