बलौदाबाजार हिंसा के बाद भीम आर्मी चीफ सांसद चंद्रशेखर उर्फ रावण का छत्तीसगढ़ दौरा, एयरपोर्ट पर बोले सतनामी समाज के साथ हुआ है अन्याय

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हिंसा के बाद भीम आर्मी के चीफ और यूपी के लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण (bhim army chief chandrashekhar azad) गुुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि सतनामी समाज के साथ अन्याय हुआ है। बलौदाबाजार हिंसा की आड़ में सतनामी समाज और भीम आर्मी को टारगेट किया गया है। यूपी के नगीना के सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि जो लोग बलौदाबाजार हिंसा के बाद जेल में बंद है उनसे मुलाकात करने की कोशिश करूंगा।

सरकार पर बोला हमला
सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि यह सच है कि लंबे समय से सतनामी समाज की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है तभी यह गुस्सा पैदा हुआ। मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता लेकिन जब तक इस घटना की सीबीआई और न्यायिक जांच नहीं होगी तब तक पता नहीं चलेगा कि कौन इसके पीछे है। इसकी आड़ में सतनामी समाज को बदनाम करना सरकार को शोभा नहीं देता है ।

जनसभा को करेंगे संबोधित
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज बिलाईगढ़ के भटगांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें बड़ी संख्या में समनामी समाज के लोग और भीम आर्मी से जुड़े लोग शामिल होंगे। सभा को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता तैयारी की है। बलौदाबाजार हिंसा के बाद भीम आर्मी चीफ ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर लिखा था कि निर्दोष लोगों पर कार्रवाई से सतनामी समाज में डर का माहौल बन गया है। ऐसा लगता है कि किसी बदले की भावना से यह सब किया जा रहा है। उन्होंने सीएम से निष्पक्ष जांच और कार्यकताओं के इस बर्बरतापूर्ण दमन को तत्काल रोकने की मांग करते हुए जल्द छत्तीसगढ़ आने की बात कही थी।