लोहा चोरी करके सोशल मीडिया में चोर ने लिखा राजा कोई भी हो राज हम ही करेंगे, फिर क्या ट्रैक करते पुलिस पहुंची तो उड़ गए होश

Iron thief arrested through social media post in Bhilai

CG Prime News@भिलाई. जामुल इंडस्ट्रीयल एरिया (Jamul Industrial Area) से एक कंपनी में लोहा चोरी करने वाले आरोपी को सोशल मीडिया (social media post) में पोस्ट करना महंगा पड़ गया। उसने अपना रूतबा दिखाने के लिए ने लिखा झटि…बम है हम और कही नहीं है कम। राज कोई हो राज तो हम ही करेंगे। चाहे जेल में हो या बेल में हो। हेसटेक खुलासा लिखकर पोस्ट किया। यह पोस्ट जामुल टीआई कपिल पांडेय तक पहुंच गई। जिसके बाद आरोपी को ट्रेक करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कंपनी से लोहा चोरी करने वाले हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मालवाहक में लोड चोरी का लोहा भी जब्त किया है।

कंपनी ने लोहा चोरी की दर्ज कराई थी शिकायत
जामुल TI कपिल देव पांडेय ने बताया कि 29 नवम्बर को दुसिया इस्पात कंपनी के मालिक रवि सिंह पिता विजय सिंह ने शिकायत की। कंपनी में रखा 19 लोहे के टुकड़ा, दो पिग आ.रन और चार लोहे की प्लेट चोरी हो गई। जिसकी कीमत करीब 80 हजार होगी। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की। इस बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपी श्रमिक नगर निवासी हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की सोनी (32 वर्ष) को गाड़ी के साथ पकड़ा गया।

लंबे समय से कर रहा था लोहा चोरी
पुलिस ने जब उसके गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें सेल लिखा लोहे के टुकड़े मिले। इसके अलावा पिग आयरन और लोहे की प्लेट मिली। आरोपी हरीष को गिरफ्तार कर लिया। चोरी के लोहा से भरी गाड़ी को जब्त कर थाना में खड़ी करा दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी हरीष सोनी पूर्व में चिट्टा (हेरोइन) सप्लाई करने के मामले में पकड़ाया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि कंपनियों द्वारा लगातार लोहा चोरी की शिकायत मिल रही थी। आरोपी हरीश सोनी लम्बे समय से लोहा चोरी कर रहा है। इसके खिलाफ शिकायत की गई।

TI ने बनाई टीम
टीआई ने तत्काल एएसआई बेनी सिंह राजपूत के साथ पेट्रोलिंग टीम रत्नेश शुक्ला, चंद्रकांत यादव, रुपक वाजपेयी, सीएम गुरुम, गंभीर जाट को खोजबीन में लगाया। आरोपी हरीष कुमार सोनी गाड़ी लेकर जाते दिखाई दिया। उसे रोका गया और गाड़ी को चेक किए। संदेह के मामले में उसे थाना लाकर पूछताछ की गई। पहले तो लोहा के बारे में कुछ नहीं बता रहा था। तब सख्ती से पूछताछ की गई। तब उक्त कंपनी से लोहा चोरी करना स्वीकार किया।