Monday, December 29, 2025
Home » Blog » उधार की रकम नहीं लौटाने पर दोस्त ही बन गया कातिल, मारने के बाद उसका मोबाइल छीनकर रखा अपने पास

उधार की रकम नहीं लौटाने पर दोस्त ही बन गया कातिल, मारने के बाद उसका मोबाइल छीनकर रखा अपने पास

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

वारदात को अंजाम देने शराब और चिकन खिलाया

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. 24 फरवरी को 32 बंगला के सामने रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में मिले युवक की हत्या उसके ही दोस्त ने की थी. पुलिस ने 8 घंटे के अंदर आरोपी आकाश नंदनवार पिता आनंद नंदनवार उम्र 33 वर्ष जयंती नगर दुर्ग निवासी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि डेढ़ लाख रुपए नहीं लौटाए जाने के कारण उसने डिपरापरा दुर्ग निवासी मृतक शेख शाहरुख पिता शेख समीर उम्र 25 साल को मौत के घाट उतार दिया.

ऐसे दिया घटना को अंजाम

आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि मृतक के साथ उसकी पुरानी जान पहचान थी. मृतक युवक अपराधी प्रवृत्ति का था. किसी मामले में वह जेल भी जा चुका था. जमानत और अन्य किसी कार्य के लिए उसने डेढ़ लाख रुपये उधार लिया था. उधारी के पैसे बार-बार मांगने के बाद भी वह पैसे लौटा नहीं रहा था. इसलिए मृतक को प्लानिंग के तहत अपने साथ ले जाकर पहले शराब पिलाया फिर बाथरूम जाने के बहाने रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े सीमेंट के स्लैब से उसका सिर कुचल दिया. इसके बाद मृतक का मोबाइल फोन अपने पास रख सिम बाहर निकाल कर फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की गई. आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जब कड़ी पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने पत्रवार्ता में मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि टीम ने तकनीकी मदद से हत्या की गुत्थी को 8 घंटे में ही सुलझा लिया गया.

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक राजकुमार थाना प्रभारी भिलाई नगर, सउनि पूर्ण बहादूर, राजेश पाण्डे, प्र.आर. प्रेम सिंह, आर. अनूप शर्मा, संतोष कुमार, पन्ने लाल, उपेन्द्र यादव, शहबाज खान, जुगनू सिंह, नरेन्द्र सहारे, अनिल गुप्ता, शौकत खान, शिव मिश्रा, इसरार अहमद, अमित वर्मा, खुर्शीद बख्श खुर्रम टेक्नीकल टीम से प्र.आर. चन्द्रशेखर बंजीर, आर, विक्रांत यदु एवं विवेचना अधिकारी उप निरी. मन्नू लाल यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही.

ad

You may also like