भिलाई. CG Prime News. छह माह पहले जेल से छूटने के बाद गैंग बनाकर झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले सरगना समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 90 हजार के मोबाइल बरामद किया है। इस गैंग में लिप्त आठ संदिग्धों की पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की। गिरोह का सरगना प्रीतम सिंह समेत तीन नाबालिग पकड़े गए हैं।
जामुल टीआई सुरेश धु्रव ने बताया कि लगातार मोबाइल चोरी की शिकायत मिल रही थी। चोरी उन्हीं के साथ होती जो मोबाइल पर बात करते रहते थे। शिकायत पर अवलोकन किया किया। संदेह हुआ कि इस झपटमारी को कोई गिरोह अंजाम दे रहा है। तब पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने टीम गठित कर संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिए। इस पर एएसपी रोहित कुमार झा के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित की गई। इसी बीच केम्प-1 निवासी प्रीतम सिंह (19 वर्ष) पर संदेह हुआ। उसके ठाटबाट से संदेह गहराया। उसके साथ चलने वालों का डिटेल निकाला गया। उनके घर के बैकग्राउंड की तफ्तीश की गई। जिसमें पता चला कि घर की हालत के अनुसार मंहगी बाइक और ठाटबाट और शौक सामान्य तौर पर पूरा नहीं कर सकते।
हिरासत में लेकर पूछताछ में गुहा बड़ा खुलासा
संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। संदेह सही निकला। बाकायदा गिरोह बनाकर इस काम को अंजाम दे रहे थे। प्रीतम ने नाबिलग लड़कों के साथ मिलकर जामुल, वैशाली नगर, छावनी, खुर्सीपार थाना क्षेत्रों में वारदात को अंजाम दिया। वहीं शराब भ_ी के आस-पास नशे में रहने वालों के फ ोन चोरी करना सुरक्षित मानकर घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से 90 हजार रुपए के मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है। अन्य आठों संदिग्धों की खोजबीन जारी है। लाखों रुपए चोरी के मोबाइल जब्त होने की संभावना है।