Home » Blog » महादेव सट्टा ऐप, CG से गिरफ्तार एक्टर साहिल खान 1 मई तक पुलिस रिमांड में, गिरफ्तारी से बचने बदल रहे थे लोकेशन SIT ने बस्तर से पकड़ा

महादेव सट्टा ऐप, CG से गिरफ्तार एक्टर साहिल खान 1 मई तक पुलिस रिमांड में, गिरफ्तारी से बचने बदल रहे थे लोकेशन SIT ने बस्तर से पकड़ा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. महादेव सट्टा ऐप (Mahadev book aap) केस में मुंबई साइबर सेल की एसआईटी ने बॉलीवुड एक्टर व सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर साहिल खान को छत्तीसगढ़ के जगलदपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई एसआईटी ने साहिल खान को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 1 मई तक रिमांड पर भेज दिया गया है। कोर्ट में पुलिस ने साहिल खान को महादेव बेटिंग ऐप में आरोपी बताया है। पुलिस ने मुताबिक साहिल ने इस ऐप को सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉम्र्स पर प्रमोट किया है।

लगातार बदल रहे थे लोकेशन
मुंबई साइबर सेल ने शनिवार को साहिल खान को जगदलपुर से गिरफ्तार किया। यहां से उन्हें मुंबई ले जाया जाया गया है। वे कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए लगातार अपना लोकेशन बदलते हुए महाराष्ट्र के सीमावर्ती राज्यों से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि साहिल लोटस बुक 24/7 नामक एक सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट में भागीदार हैं, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है।

15 हजार करोड़ रुपए का घोटाला
मुंबई साइबर सेल की एसआईटी कुछ वित्तीय और रियल एस्टेट कंपनियों और विवादास्पद महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों के बीच कथित अवैध लेनदेन की जांच कर रही है। मामले में पुलिस की ओर से दर्ज FIR के मुताबिक, घोटाला लगभग 15 हजार करोड़ रुपए का है। मामले में साहिल खान और 31 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जांच चल रही है। पुलिस के मुताबिक, जांच में उनके बैंक खाते, मोबाइल फोन, लैपटॉप और सभी तकनीकी उपकरणों की जांच शामिल है। आगे की जांच जारी है।

You may also like