नए साल में हत्या की पहली वारदात
CG Prime News@भिलाई. नए साल में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारोपी ने सिर पर पत्थर का बोल्डर पटक कर उसे मार डाला। आरोपी ने शराब पीने के बाद मामूली विवाद में वारदात को अंजाम दिया है। कुम्हारी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा। इधर चंद घंटों में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार रात 10 से 11 बजे कोडिया से अकोला रोड नाला के पास की घटना है। ग्राम कपसदा निवासी पांगड़ू सोनवाली उर्फ गोपाल (20 वर्ष) अपने एक साथी के साथ नए साल में शराब सेवन किया। शराब पीने के बाद दोनों में विवाद हो गया। आरोपी ने उसे चाबी दिखाते हुए मारने की धमकी दी। शराब के नशे में विवाद ने जोर पकड़ लिया। आरोपी ने गोपाल को धक्का दे दिया। गोपाल जमीन पर गिरा, लेकिन उसका सिर पत्थर पर पड़ा और लुहूलुहान हो गया। इसके बाद आरोपी ने दो तीन बार पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

