Friday, January 2, 2026
Home » Blog » बीएसपी के सेवानिवृत्त जीएम से 1 करोड़ 22 लाख की ठगी, इनवेस्टमेंट प्लान का झांसा देकर ठग दिए आरोपी

बीएसपी के सेवानिवृत्त जीएम से 1 करोड़ 22 लाख की ठगी, इनवेस्टमेंट प्लान का झांसा देकर ठग दिए आरोपी

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई@ CG Prime News. बीएसपी के सेवानिवृत्त जीएम 1 करोड़ 22 लाख ठगी के शिकार हो गए। ठग ने बैंक का अधिकारी बताकर अच्छे इनवेस्टमेंट का प्लान के झांसे में लिया। शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

भिलाईनगर टीआई एमएल शुक्ला ने बताया कि जुनवानी अनुष्ठा रेसीडेंट क्वार्टर- 83 (ए) निवासी दुलार सिंह (56वर्ष) ने शिकायत की। लिखित शिकायत में बताया कि बीएसपी में वरिष्ठ प्रबंधक के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत हुए। जनवरी 2014 को ठग मनीषा शर्मा ने स्वयं को रिर्जव बैंक आफ इंडिया नई दिल्ली का अधिकारी बताकर भरोसे में लिया। उसका सहयोगी आरोपी अनुज मेहता इनवेस्टमेंट प्लान की जानकारी दी। उसने बताया कि प्रथम किश्त 21 हजार 500 रुपए जमा कराया। मई 2021 तक उनके द्वारा बताए गए विभिन्न खाते में अलग-अलग योजनाओं के लिए करीब 1 करोड़ 22लाख 16 हजार 069 रुपए जमा कर दिया। जब प्लान की मेच्युरिटी हो गई। तब रकम की मांग की। लेकिन आज कल टरकाते रहे। रकम आज तक नहीं लौटाई। जब ठगी का एहसास हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस के पास पहुंचे और मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई।

ad

You may also like