Monday, December 29, 2025
Home » Blog » Accident: डिप्टी कलेक्टर की कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत, युवक की मौके पर मौत, जानिए साहब से क्या दिया तर्क

Accident: डिप्टी कलेक्टर की कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत, युवक की मौके पर मौत, जानिए साहब से क्या दिया तर्क

by CG Prime News
0 comments

बालोद। Accident डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्चुरी के पास डिप्टी कलेक्टर की कार से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले में आगे की जांच में जुट गई है।

बीजापुर में पदस्थ है साहब

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 30 वर्षीय अलख राम के रूप में हुई, जो ग्राम बोगर, भानुप्रतापपुर का निवासी था। Accident हादसा तब हुआ जब डौंडी विकासखंड के रहने वाले डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके बीजापुर में नियुक्त हैं। डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी से ड्राइवर आज उनके माता-पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले गया था, Accident जहां से वापस लौटते वक्त विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।

Accident बंपर में फंस गई कार

यह हादसा इतना भयंकर था कि कार से टक्कर के बाद बाइक गाड़ी के सामने इंजन के पास जाकर फंस गई थी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। Accident वहीं बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान मौके पर राहगीरों और आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

ad

You may also like