CG Prime News@रायपुर. road accident in raipur छत्तीसगढ़ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया। जिससे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी की है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 11 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर है। सिलतरा के पास गाड़ी खराब होने पर रिपेयरिंग करा रहे थे। तभी अमरकंटक से लौट रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया।
सिलतरा चौकी प्रभारी बालेश्वर ने बताया कि बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
Read more: छत्तीसगढ़ के सभी जेलों में QRT का गठन, बंदियों के मध्य अपराधिक घटनाएं रोकने काम करेगी टीम…
अमरकंटक से लौट रहे थे तब हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात करीब 1:30 बजे हुआ है। धमतरी जिले का साहू परिवार नए साल से पहले अमरकंटक दर्शन करने गया था। रात में अमरकंटक से धमतरी लौट रहे थे। तूफान गाड़ी में महिलाओं और बच्चों को मिलाकर 13 लोग सवार थे। इस दौरान सिलतरा ओवर ब्रिज के ऊपर गाड़ी में खराबी आ गई, तभी पीछे से तेज रफ्तार में रायपुर की तरफ आ रहे ट्रक ने गाड़ी और लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कुछ लोग सड़क किनारे और कुछ लोग गाड़ी के अंदर बैठे थे।
घायल निजी अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 2 बच्चे हैं। जिनका नाम आरध्य साहू (12) और मोनिका साहू (14) है। दोनों बच्चे ट्रक के टायर के नीचे बुरी तरह कुचला गए, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।