एसडीआरएफ ने खोजा शव
CG Prime News@भिलाई. धमधा दानिकोकड़ी एनीकट में मछली पकड़ने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। करीब 2 घंटे तक नदी में खोजबीन की। तब जाकर गहरे पानी में ओंकार पटेल का शव मिला। एसडीआरएफ ने उसके शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी कमांडेंट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार शाम की घटना है। धमधा ग्राम सिल्ली निवासी ओंकार पटेल (28 वर्ष) शिवनाथ नदी दानिकोकड़ी एनीकेट में मछली पकडऩे गया था। उसका पैर पाइप में फंस गया था। इस वजह से वह बाहर नहीं निकल सका और नदी में डूब गया। लोगों ने देखा किनारे में मोबाइल और कपड़ा रखा था। इसकी तब इसकी सूचना दी। एसडीआरएफ टीम लीडर धनीराम यादव अपने सहयोगी जवान मोहन जांगड़े, चंद्रप्रकाश, हेमराज, ओंकार, सूरज भंडेकर, राजेश यादव, इंद्रपाल यादव, राजकुमार यादव को लेकर एनीकट पहुंचे। इंद्रपाल यादव और राजकुमार यादव ने डीप ड्राइविंग कर नदी से बाहर निकाला। शव को धमधा पुलिस को सौप दिया।

