नर्सरी में काम कर रही महिला दोपहर में किया लंच, तबियत बिगड़ी मौत

अस्पताल तक नहीं पहुंच पाई

भिलाई. नंदिनी अहिवारा स्थित फॉरेस्ट विभाग नर्सरी में मनरेगा मजदूरी के अंतर्गत काम कर रही महिला की मौत हो गई। काम करने के बाद वह दोपहर में भोजन की। अचानक उसकी तबियत बिगड़ी। साथी मजदूर उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे ब्रांडडेड बताया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि मंगलवार दोपहर ग्राम अहेरी फॉरेस्ट विभाग की नर्सरी में भद्रा बाई ठाकुर (60 वर्ष) मनरेगा के तहत काम करने गई थी। काम करने के बाद दोपहर का लंच के लिए जब छुट्टी हुई। अपने साथियों के साथ भोजन किया। इसके बाद उसे पसीना होने लगा। वह बोली कि उसे अच्छा नहीं लग रहा है। पसीना देख उसके साथियों ने आनन फानन में अहिवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक से मौत हुई है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पुष्टि होगी। इस संबंध में वन विभाग का पक्ष लेने डीएफओ चंद्रशेखर परदेशी के मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया।