महिला ने की सहेली ज्वेलर्स के संचालक से 10 लाख की ठगी, उधार में लिया था गहने

CG Prime News@R.Sharma

रिश्तेदार की शादी का बहाना कर खरीदे थे ज्वेलरी

भिलाई. सिविक सेंटर स्थित सहेली ज्वेलर्स के संचालक को एक महिला ने ज्वेलरी खरीदकर 10 लाख 37 हजार 540 रुपए की चपत लगा दी। संचालक भरत कुमार जैन ने इसकी शिकायत थाना में की, लेकिन मदद नहीं मिली। कोर्ट ने पुलिस को प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया। तब भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी वेंकट राव उर्फ पूजा राव के खिलाफ धारा 406, 419, 420, 120 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि सहेली ज्वेलर्स के संचालक भरत कुमार जैन पिता मदन जैन (50 वर्ष) ने कोर्ट में आरोपी सेक्टर-1 सड़क-15, क्वाटर 10बी निवासी लक्ष्मी वेंकट राव उर्फ पूजा राव (42 वर्ष) समेत अन्य के खिलाफ परिवाद दायर की। वर्ष 2020 में पूजा राव दुकान में आई। 1 लाख 96 हजार 960 रुपए की ज्वेलरी खरीदी। 2 जून 2020 को किसी और महिला जिसका नाम वह लक्ष्मी बताई। अपना रिश्तेदार बताते हुए उसे शादी के लिए 13 लाख 73 हजार 779 रुपए के गहने खरीदे। 1 लाख 41 हजार 10 रुपए का भुगतान किया। कोविड के चलते उसने 2 लाख रुपए का भुगतान जुलाई में किया। 10 लाख 37 हजार 540 रुपए अभी तक नहीं दिया। उस रकम को गबन कर लिया। मांगने पर टालमटोल करती रही। कोर्ट के आदेश के बाद उक्त महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।