रूंगटा कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई करने आया छात्र, ड्रीम इलेवन में पिता के खाते से उड़ा दिए 96 हजार

पिता की डर से मोबाइल बंद कर लिया

शिकायत पर पुलिस ने छात्र को खोजा

CG Prime News@Bhilai. भिलाई के रुंगटा कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र ने ड्रीम इलेवन में अपने पिता के बैंक खाता से 96 हजार रुपए उड़ा दिया। इसके बाद वह मोबाइल बंद कर दिया। जब लगातार मोबाइल बंद बताया तब पिता ने अपने बेटे की खोजबीन करते रिसाली पहुंचा, लेकिन बेटा कमरे में नहीं मिला। तब घबराए पिता ने तीन दिन बाद नेवई थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने छात्र को खोज कर परिवार को सौंप दिया।

नेवई टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि बलौैदा बाजार के पलारी निवासी शिक्षक खेलावन सिंह ध्रुव ने 25 अक्टूबर को थाना में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उसका बेटा रोहन कुमार (18 वर्ष) रूंगटा कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। वह रिसाली में किराए के मकान में रहता था। खेलावन ने बताया कि उसे एटीएम दिया था। उसका बेटा ड्रीम इलेवन में 96 हजार रुपए उड़ा दिया। उसके बैंक खाता से ट्रांजेक्शन हो गया है। सिर्फ 5 रुपए बचे है। पैसे ड्रीम इलेवन में ट्रांजेक्शन हुए हैं। 23 अक्टूबर से बेटा मोबाइल नहीं उठा रहा है। उसका मोबाइल बंद आ रहा है। दो दिन तक उसके मोबाइल पर संपर्क करता रहा, लेकिन संपर्क नहीं हुआ। तब 25 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मोबाइल बंद कर बदल दिया कारा का मकान

टीआई ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर रोहन की खोजबीन शुरु की गई। साइबर की मदद लेकर मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया। लोकेशन रुंगटा कॉलेज के पास एक मकान में मिला। तत्काल उसे पकड़ कर नेवई थाना लाया गया।