Monday, December 29, 2025
Home » Blog » Breaking: हाइवा ने ट्यूशन जा रही छात्रा को कुचला, मौके पर मौत

Breaking: हाइवा ने ट्यूशन जा रही छात्रा को कुचला, मौके पर मौत

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

दर्दनाक घटना बोरसी चौक की है

CG Prime News@दुर्ग. घर से ट्यूशन जा रही 16 वर्षीय छात्रा को रेत से भरे हाइवा ने बोरसी चौक पर कुचल दिया। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने हाइवा को रोका और जमकर धुनाई की। पुलिस पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं हाइवा को जब्त कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी भेजा।

पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे की घटना है। 16 वर्षीय छात्रा साइकिल पर सवार होकर पाउवारा रोड बोरसी की तरफ से आ रही थी। इधर रिसाली की ओर से रेत से भरा हाइवा हनौद पउवारा की ओर जा रहा था। बोरसी चौक से हाइवा चालक ने बाईं ओर टर्न लिया। उसी समय बच्ची सामने आ गई और उसे हाइवा ने कचल दिया। हाइवा के पहिए छात्रा के सिर से गुजर गया। इस दर्दनानक हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देखते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हाइवा को घेर लिया और चालक की जमकर धुनाई की। भीड़ ने हाइवा में तोडफ़ोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को सभांला और चालक को अपने कब्जे में लिया। गाड़ी और चालक को थाना में रवाना किया।

ad

You may also like