स्क्रैप से ओवर लोड ट्रक का बीच सड़क निकाला पहिया, किनारे चल रहे किसान की चपेट में आने से मौत

CG prime news@दुर्ग. लिटिया-सेमरिया चौकी अंतर्गत रविवार सुबह स्क्रैप से ओवर लोड ट्रक का पहिया अचानक से निकल गया। उस दौरान अनियंत्रित ट्रक आगे किनारे से चल रहे किसान से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

लिटिया-सेमरिया चौकी पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबह करीब 6.30 बजे की है। ग्राम हिर्री का रहने वाला बोधन विश्वकर्मा पिता चैतराम विश्वकर्मा (45 वर्ष) सुबह तड़के अपने खेत पर गया था। करीब सवा 6 बजे पैदल-पैदल घर जाने के लिए निकला। उस दौरान सड़क किनारे चल रहा था। पीछे से लोहे के स्क्रैप से ओवर लोड ट्रक (सीजी09 जेई 6561) आ रहा था। ट्रक के ओवर लोड होने की वजह से उसका कंडक्टर साइड का पीछे का पहिया निकल गया और आगे चल रहे किसान बोधन विश्वकर्मा को अपनी चपेट में ले लिया।

किसान के सिर में गंभीर चोट लगाने से उसकी मौके पर ही मौत हो ग। घटना की जानकारी होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।