@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@धमतरी. छत्तीसगढ़ में पुलिस जवानों (CG Police bus accident in dhamtari) से भरी बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में 16 जवान घायल हो गए हैं। घटना बुधवार को धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में हुई है। जहां पुलिस जवानों से भरी बस ओवरटेक के दौरान ट्रक से टकरा गई। घायल जवानों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुकमा लौटते वक्त हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार बस्तर के सुकमा जिले से जवानों को रिफ्रेशर कोर्स करने के लिए 28 सितंबर को रायपुर स्थित माना कैंप भेजा गया था। जहां से प्रशिक्षण खत्म होने के बाद बुधवार को वापस सुकमा लौट रहे थे। बस में महिलाओं समेत 20 जवान सवार थे।
ये जवान हुए हैं घायल
घायलों में प्रधान आरक्षक श्रवण दीवान, स्वाति दीप तिर्की, पार्वती कश्यप और पूर्णिमा कोड़ोपी शामिल है। वहीं, आरक्षक सोयम हीरा, पोडियम हिड़मा, कट्टम रमेश, सुरेश दास, अनिल अहिरवार, वेक्को सुकड़ा, धनेश्वरी धु्रव, ताती हिड़मे, बिंदेश्वरी नेताम, नूतन कुंजाम, टुकेश्वरी नाग और कुमारी माडवी मंगली भी घायल है।
ओवरटेक कर रहा था ड्राइवर
पुलिस जवानों ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे वे रायपुर से रवाना हुए थे। रास्ते में एक जगह खाना खाने के लिए रुके। इसके बाद संबलपुर के पास करीब 4 बजे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इक_ा हो गई। एनएच-30 पर एक तरफ से आवाजाही बंद कर दी गई। अर्जुनी थाना की टीम मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को रास्ते से हटाया गया। इसकी सूचना सुकमा जिला पुलिस को भी दे गई है। फिलहाल जवानों का इलाज धमतरी जिला अस्पताल में चल रहा है। बाकी दो महिला प्रधान आरक्षकों को रायपुर रेफर कर दिया गया है।
