रूही की सरपंच ने सचिव के खिलाफ जनदर्शन में कलेक्टर से की शिकायत, 35 हजार गरीबों का पेंशन गबन करने का आरोप

पूव में भी किया गया लाखों रुपए गबन

CG Prime News@दुर्ग. पाटन ब्लाक के ग्राम पंचायत रूही की सरपंच कुमारी भारती जांगडे ने सोमवार को जनदर्शन में कलेक्टर से शिकायत कर सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उसने आरोप लगाया है कि पूर्व सचिव महेंद्र कुमार देशलहरा द्वारा पेंशन राशि और अन्य मद की राशि फर्जी प्रस्ताव एवं सरपंच की फर्जी हस्ताक्षर कर राशि गबन किया कर लिया है। जिसकी फिंगरप्रिंट लेकर एक्सपर्ट से जांच कर पूर्व सचिव के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर रिपोर्ट दर्ज कराने की माग की है।

सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत रूही पाटन के पूर्व सचिव महेंद्र कुमार देशलहरा द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पाटन से पेंशन राशि 35 हजार रुपए गरीब परिवारों की पेंशन राशि फर्जी तरीके से आहरण कर लिया। पेंशन राशि का पेंशन हितग्राहियों को राशि वितरण नहीं किय। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत के अन्य मदों की राशि 24 हजार 900 रुपए स्वयं फर्जी प्रस्ताव पारित कर एवं सरपंच की फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से राशि आहरण किया गया है। पूर्व में भी अलग अलग मद की राशि 2 लाख 57 हजार फर्जी प्रस्ताव एवं सरपंच की फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक ऑफ बड़ौदा पाटन व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पाटन एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जामगांव एम से राशि आहरण कर गबन कर लिया है। जिसकी शिकायत करने पर जांच नहीं हुई। पूर्व सचिव द्वारा उपरोक्त फर्जी प्रस्ताव एवं बैंक से फर्जी आहरण करने के संबंध में सचित महेंद्र कुमार देशलहरा का फिंगर प्रींट जांच कराते हुए तथा सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर किये जाने का फिंगर प्रींट जांच करा कर पूर्व सचिव महेंद्र कुमार देशलहरा के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

गरीबों का पेंशन गबन किया

भारती जांगडे ने बताया कि मैंने पूर्व सचिव द्वारा उपरोक्त किये जा रहे नियम विरूद् कार्यों के संबंध में अनेको बार आवेदन प्रस्तुत कर पंचायत विभाग एवं अन्य विभागों को आवेदन दिया, लेकिन सचिव द्वारा किए जा रहे विधि विरूद्ध कार्यों के प्रति कोई कार्यवाही नहीं की गयी। अतः पूर्व सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत निधि के दुरूपयोग किए जाने एवं ग्राम पंचायत में फर्जी पंचायत प्रस्ताव कर ग्राम पंचायत मद की राशि का दुरूपयोग किया गया तथा निराश्रित पेंशन धारी हितग्राहीयों को उनके पेंशन राशि का वितरण नहीं किए जाने के संबंध में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। पूर्व सचिव के विरुद्ध तत्काल रिपोर्ट दर्ज करा कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की कृपा हाँ ।