Home » Blog » वीडियो रिल्स बनाने की बात पर विवाद, चलाया डंडा-लोहे की राड

वीडियो रिल्स बनाने की बात पर विवाद, चलाया डंडा-लोहे की राड

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

एक आरोपी समेत तीन नाबालिग गिरफ्तार

CG Prime News@जांजगीर चापा. वीडियो रिल्स बनाने की बात पर दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक आरोपी समेत तीन नाबालिग मिलकर लोहे की राड और डंडा से धुनाई कर दी। शिकायत पर पामगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी हिमांशु खड़के और नाबालिगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 506, 323, 324, 325, 326 और एसटी-एससी एक्ट की धारा 3(2)(5) क, 3(1) द ध के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

सीएसपी शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि घटना 9 जुलाई शाम 4.30 बजे चंडीपारा राइस मिल के पास की है। पकरिया निवासी रामभरोस सारथी ( 22 वर्ष) ने शिकायत की। चंडीपारा राइस मिल के पास अपने साथी संजय रात्रे और अन्य दोस्त के साथ वीडियो रिल्स बना रहा था। उसी दौरान आरोपी केशव साहू रिल्स बनाने को लेकर विवाद कर लिया। धमकी देते हुए अपने अन्य साथियों को बुला लिया और डंडा, लोहे के पंच, रॉड व अन्य वस्तुओं के साथ मारपीट करने लगा। रामभरोस के दोस्त संजय रात्रे और अन्य दोस्त बचाने की कोशिश की। आरोपी केशव और उसके दोस्तों एक राय होकर को मारपीट की और गंभीर चोट पहुंचाएं। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पामगढ़ थाना प्रभारी एसआई सनत मांत्रे को टीम गठित करने निर्देश दिया। आरोपी हिमांशु खांडे (21 वर्ष) और तीन किशोर (नाबालिग) बालको को गिरफ्तार किया। पूछताछ में हिमांशु ने अपने साथी केशव साहू, गुलाब यादव व अन्य के साथ मिलकर मारपीट करना स्कावीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, पंच और डंडा को जप्त किया गया। आरोपी हिमांशु खांडे और तीनों नाबालिगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपी हिमांशु खांडे को न्यायिक अभिरक्षा जेल खोखरा जांजगीर भेजा गया। वहीं तीनों नाबालिगों को न्यायिक अभिरक्षा में बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पामगढ़ उपनिरीक्षक सनत मांत्रे, सउनि सुनील टैगोर, नीलमणि कुसुम, आरक्षक अनुज खरे, संदीप डहरिया, भुनेश्वर साहू, वीरेंद्र मनहर, महिला आरक्षक आरती भारती और स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

ad

You may also like