Home » Blog » भरभराकर ढहा सगनी घाट निर्माणधीन ब्रिज का स्ट्रेक्चर

भरभराकर ढहा सगनी घाट निर्माणधीन ब्रिज का स्ट्रेक्चर

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

पहली बारिश का कहर

CG Prime News @भिलाई. दुर्ग जिले धमधा ब्लॉक अंतर्गत शिवनाथ नदी के पास निर्माणाधीन सगनी घाट का ब्रिज का स्ट्रैक्चर भरभराकर गिर गया। जिम्मेदार अधिकारी समय पर बना नहीं सके। पहली बारिश में ही शासन को नुक्सान हुआ।

जानकारी के मुताबिक सगनी घाट ब्रिज को 11.96 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा था। सुबह लोग शिवनाथ नदी का जल स्तर देखने गए थे। तभी अचानक ब्रिज का स्ट्रक्चर देखते ही देखते भरभराकर नदी में समा गया। 400 मीटर लंबे ब्रिज की स्थिति देखकर लोगों की भीड़ लग गई। सुरक्षा के नहीं कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया था। ब्रिज में अभी तक न तो कोई रेलिंग नहीं बनाई गई है। ताकि लोग दुर्घटना के शिकार होने से बच सके।

ad

You may also like