ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप का पैनल बिलासपुर में पकड़ाया, आरोपियों क्रिकेट प्लेटर भी शामिल


– 7 आरोपी के कब्जे से 4 लैपटॉप 23 मोबाइल जब्त

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग पुलिस ने महादेव एप ऑनलाइन सट्टोरियों के खिलाफ फिर से कार्रवाई शुरु कर दिया। लगातार तीन तीन पैनल को ध्वस्त किया। दूसरे दिन एक टीम बिलासपुर राजकिशोर नगर पहुंची। एक किराए के मकान से महादेव बुक-128 व रेड्डी बुक- 421 ब्रांच के दो पैनल चलाने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का ट्रांजेक्शन कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 लेपटॉप, 23 मोबाईल, एटीएम कार्ड, चेकबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया है।

एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि दुर्ग जिले का पदभार सभांलते ही कहा था कि ऑनलाइन सट्टा के आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। दो दिन के अंतराल में तीन टीम बनाई। एक टीम ने जामुल में पकड़ा। दूसरी टीम बिलासपुर में महादेव बुक-रेड्डी अन्ना बुक के पैनल को ध्वस्त किया। तीसरी टीम बिशाखापटनम जाकर तीसरी रेड्डी अन्ना बुक के पैनल को ध्वस्त किया है। हलांकि एसपी ने जामुल मामले में पत्रवार्ता लेकर मामले का खुलासा किए, लेकिन बिलासपुर से पकड़ाए 7 आरोपियों के मामले में पत्रवार्ता नहीं लिया और मामले का खुलासा कर दिए।

क्रिकेट अच्छे प्लेयर चला रहे थे बिलासपुर में ऑनलाइन सट्टा

पुलिस ने बताया कि बिलासपुर मे सूचना मिली। टीम पहुंची और आरोपों के दबोच लिया। बताया जा रही है कि आरोपी शैलेन्द्र ने 10 लाख रुपए में पेंड्रारोड के एक युवक से दोनों बुक को खरीदा था। उसी ने बैंक खातों की व्यवस्था भी किया था। पुलिस ने कंप्यूटर व मोबाइल ऑपरेट करने में दक्ष और अच्छा क्रिकेट खेलने वाले बेरोजगार आरोप शैलेन्द्र सिंह पिता निर्मल सिंह (27 वर्ष), जसवंत सिंह पिता हरभजन सिंह (32 वर्ष), रोषन सिंह पिता देवेन्द्र सिंह (28 वर्ष), निलेष कुमार पिता ओम प्रकाष साहू (19 वर्ष), मनीष टारोन पिता जगदीष टारोन (34 वर्ष), भूपेन्द्र कुमार पिता इंदल सिंह (22 वर्ष) और दीपक सिंह पिता देवेन्द्र सिंह (27 वर्ष)को गिरफ्तार किया है। सट्टा ऑपरेटरों को पकड़ा है, लेकिन ऑनलाईन बुक महादेव ऐप की ब्रांच सप्लाई करने वाले को पुलिस पक़ड़ पाती है या नहीं। आरोपियों के कब्जे से 4 लेपटॉप, 23 मोबाईल, एटीएम कार्ड, चेकबुक एवं दस्तावेज जप्त किया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ जामुल थाना से कार्रवाई की जा रही है।