महादेव ऐप की सहयोगी लोटस ऑनलाइन बैटिंग का सेटअप पकड़ाया, IPS की टीम ने दो ब्रांच को किया ध्वस्त

– पांच आरोपी, 1 लैपटॉप,13 मोबाइल एटीएम कार्ड, पासबुक, चेक बुक अन्य दस्तावेज बरामद

CG Prime News @भिलाई.ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप पर पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए अब सहयोगी साइट लोटस के जरिए ऑनलाइन बेटिंग लगाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोटस 365 बुक-46 ब्रांच के 2 पैनल को ध्वस्त किया है।सटोरिए नई ऑनलाइन सट्टा की साइट बनाकर संचालन कर रहे थे। एसीसीयू ने जामुल थाना क्षेत्र से पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि फौजी नगर 32 एकड़ बिजली आफिस के पास एक किराए के मकान में लोटस 365 बुक-46 ऑनलाइन पैनल चलाया जा रहा है। साइबर सेल के एक्सपर्ट आईपीएस प्रभात कुमार को इसकी भनक लगी। उन्होंने तत्काल टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। जहां आरोपी अमित कुमार आदर्श नगर कैंप-1, विशाल कुमार संग्राम चौक, गुड्डू राजा नंदनी रोड सुभाष नगर, दीपक साहू सुभाष नगर खेल मैदान के पास, सुनील सिंह हाउसिंग बोर्ड को गिरफ्तार किय। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप और 13 मोबाइल, एटीएम कार्ड चेक बुक पासबुक अन्य दस्तावेज बरामद किया है। लोटस ऑनलाइन बैटिंग चला रहे थे। इस ऑनलाइन सट्टा के सरगना को पुलिस खोज रही है।

महादेव ऑनलाइन बैटिंग को पकडऩे में कतराने लगी पुलिस

दुर्ग पुलिस के नाम से थर्राने वाले महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टोरिए अब भिलाई में बैठे-बैठे निर्भिक होकर संचालन कर रहे है। गाहे बगाहे जब साइबर एक्सपर्ट और उच्च अधिकारियों को सूचना मिलती है। लेकिन चुन-चुन की कार्रवाई कर रहे है। चौकाने वाली बात यह है कि दुर्ग पुलिस ने सतक के ऊपर महादेव पैनल पर कार्रवाई किया। लेकिन आज तक पैनल चलाने वाले मुख्य आरोपी नहीं पकड़ाए। हमेशा पुलिस उन्हें फरार बताई।