– वाहनों से घूम घूम करते थे रैकी, 6 चोरी के मामले का खुलासा
CG Prime News@मनीष चौबे/भिलाई. शहर के सूने घरों में सेंधमारी की घटना से हलाकान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाहनों से घूम-घूमकर सूने घरों में सेंधमारी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई मशरूका सोने एवं चांदी के जेवरात, 8 एलपीजी सिलेण्डर, एलईडी टीवी, टूल्लू पम्प, कुछ घरेलू उपयोग के बर्तन एवं घटना में प्रयुक्त वाहन आटो रिक्शा, मोटर सायकल व स्कूटर बरामद किया।

एसपी शलभ सिन्हा ने बढ़ती चोरियों पर लगाम लगाने एएसपी संजय ध्रुव और राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। शहर में सेंधमारी और चोरियों पर लगाम लगाई जाए। शहर एएसपी संजय ध्रुव ने एसीसीयू की टीम को अलर्ट किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेंधमारी करने वाले गिरोह को पकड़ा। चारों आोपी आटो में घूम-घूम कर सुने मकानों की रैकी करते थे। उन घरों पर ज्यादा ध्यान होता था। जो शादी कार्रक्रमों में घर सूना कर जाते थे। आरोपियों ने झोपड़ी से लेकर मध्यम वर्गीय परिवार के घरों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि थाना पुरानी भिलाई, छावनी एवं जामुल क्षेत्र में घटित हुई थी नकबजनी की घटनाएं की है।
ऐसे पकड़ाएं आरोपी
एएसपी संजय दुबे ने बताया कि पुलिस मित्र ग्रुप के माध्यम से सुराग मिला। सीसीटीवी फोटोस हवाला गया। संदेहियो की पहचान वाहन एवं हुलिए के आधार पर आरोपी मोहम्मद अनीस, एस शिवा, श्रीनिवास शाह एवं राजू साव निवासी केम्प 2 की पहचान हुई। संदेहियों की पता-तलाष कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, घरेलू उपयोग की वस्तुयें, गैस सिलेण्डर आदि को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निषानदेही पर चोरी गई मषरूका सोने-चांदी के जेवरात, 8 नग एलपीजी गैस सिलेण्डर, एलईडी टी.वी., एम्प्लीफायर, टूल्लू पम्प, घरेलू उपयोग के बर्तन व घटना में प्रयुक्त ऑटो, मोटर सायकल एवं स्कूटी जुमला कीमती तकरीबन 5 लाख रूपये का बरामद कर जप्त किया गया।
कार्रवाई ने टीम की भूमिका
उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र मढ़रिया, चंद्रषेखर बंजीर, आरक्षक नितिन सिंह, राकेष चौधरी, गुणित कुमार, डी.प्रकाष, भावेष पटेल, रमेष पाण्डेय, अरविंद मिश्रा, विक्रान्त कुमार व थाना पुरानी भिलाई से प्र.आर.राजेष साहू थाना छावनी से उप निरीक्षक नरेष सार्वा, सउनि अजय सिंह, प्र.आर.आनंद तिवारी एवं थाना जामुल से सउनि विष्णु प्रसाद चौबे व नरहर सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।
यह है आरोपी
– मोहम्म्द अनीस पिता मोहम्मद ईलियास उम्र 38 वर्ष निवासी जे.पी.नगर केम्प 02 भिलाई।
– एस.षिवा पिता एस.कमल कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी श्याम नगर केम्प 02 भिलाई।
– श्रीनिवास शाह पिता सुभाष शाह उम्र 35 वर्ष निवासी जे.पी.चौक शारदा पारा केम्प 02 भिलाई।
– राजू साव पिता दिनेष साव उम्र 32 वर्ष निवासी शारदापारा केम्प 02 भिलाई।
