भतीजे के साथ पत्नी ने पति का गला घोटा, दोनों आरोपी गिरफ्तार

– खर्च के लिए पैसे नहीं देने और चरित्र शंका पर पत्नी ने रची हत्या की साजिश

CG Prime News @भिलाई. नेवई थाना अंतर्गत पति की मारपीट और खर्च के लिए पैसा नहीं देने से परेशान पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। आरोपिया ने अपने भतीजे के साथ हत्या की साजिश रची। पत्नी ने भतीजे के साथ मिलकर पति को शराब पीलाया। इसके बाद मुंह तकिए दबाया और गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302,120बी के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

भिलाईनगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि सूचना पर मर्ग कायम कर टीम गठित कर तत्काल रवाना होकर घटनास्थल स्टेशन मरोदा मृतक के घर पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित करते हुए घटनास्थल व शव का निरीक्षण दौरान घटनास्थल के पास टूटी चुड़ी के टुकड़े मिले। मृतक संतोष कुमार साहू के गले पर चोट का निशान मिले। संदेही उमा बाई साहू (42 वर्ष ) निवासी बीआरपी कालोनी वरुण किराना दुकान के पास स्टेशन मरोदा थाना नेवई जो मृतक की पत्नी है। उसके गाल में खरोच के निशान सभी का मिलान करने पर मृतक की मृत्यु का कारण गला दबाकर करने से होना प्रतीत हुआ।

पति से परेशान होकर की हत्या

पुलिस की पूछताछ में आरोपी उमा बाई साहू ने कबूला कि पति संतोष खर्चा के लिये पैसा नहीं देने और इसके चरित्र पर शंका करने के कारण आये दिन लड़ाई झगड़ा होने से तंग करता था। परेशान होकर अपने भतीजा लाकेश्वर साहू उर्फ लक्की (19 वर्ष ) निवासी ग्राम अण्डा को 27 मई को फोन करके बुलाया। अपने पति की हत्या करने की योजना बनाकर लाकेश्वर साहू उर्फ लक्की द्वारा मृतक को शराब पीलाकर रात्रि में मृतक के बिस्तर में सोने के बाद दोनों मिलकर हाथ, चादर, तकिया से मृतक का गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी लाकेश्वर साहू उर्फ लक्की का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने भी अपनी बुआ के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चादर, तकिया मोबाइल एवं आरोपिया द्वारा अपने भतीजा को हत्या की योजना में शामिल होने के लिए दिये गये नगद रकम को जब्त कर गिरफ्तार कर लिया है।

बेटी दामाद को हुई शंका

भिलाईनगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि 28 मई को रात में रोहित कुमार साहू निवासी दुर्ग ने नेवई थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके ससुर संतोष कुमार साहू जो स्टेशन मरोदा बीआरपी कॉलोनी में रहते है। उनकी मौत हो गई है। उनकी सास ने फोन करके बताया था कि सीने में दर्द होने के कारण उनकी मृत्यु हुई है,लेकिन हम लोगों के देखने पर उनके गले में निशान दिख रहा है, जिससे मृत्यु में संदेह है। @cgprimenews.com