तीसरे दिन ३ हजार लापरवाह पकड़ाए
CG Prime news@भिलाई. दुर्ग जिले के सीमाओं पर तैनात पुलिस लगातार ट्रैफिक रुल्स की उल्लंघन करने वालों को समझाइश दे रही है। वहीं राजनैनितक धौस दिखाने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। तीसरे दिन की चेकिंग में ३ हजार लपारवाहों को पकड़ा गया। उनसे शपथ भराने के बाद छोड़ा गया।
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर दुर्घटना में अंकुश लगाने जिले के ११ स्थानों पर पुलिस तैनाती की गई। तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ड्रंक एंड ड्राइव और नाबालिग वाहन चलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। आज तीसरे दिन 3 हजार लोग पकड़ाए जो बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी वाहन चचलाने पकड़ाए है। पुलिस ने उन्हें यातायात नियमों का पालन न करने से होने वाले गंभीर परिणाम से अवगत कराया गया। उन्हें सझाईश दी। रुल्स का पालन करने शपथ पत्र भराया गया।
तीन दिन में 11 हजार 260 वाहन चालको को बताए ट्रैफिक रुल्स
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि सड़क दुर्घटना होने का प्रमुख समय शाम 6 से रात 9 बजे के बीच रहता है। इस लिए समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं यातायात के अधिकारी द्वारा जिले के सीमावर्ती 11 स्थानो पर चेकिंग की जा रही है। यह अभियान आगे निरंतर जारी रहेगा। आने वाले समय में समझाईश के साथ कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद जिले में इंट्री पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।
11 स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट
कुम्हारी टोल प्लाजा, अम्लेश्वर थाना के सामने, पाटन तर्रा नाका, जामगांव आर के सामने, मचांदुर चौकी, गाडाडीह नाका, अण्डा थाने के सामने, अंजोरा चौकी के सामने, नगपुरा चौकी, बोरी तिराहा, धमधा पुलिया, नंदनी बेरला रोड चेकिंग पाईट लगाया गया है। जहां पुलिस जवान वाहन चालकों को बैनर एवं पाम्पलेट के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे है। ताकि सड़क हादसे में किसी परिवार अकारण मौत का कारण न बने।