CG Prime News@भिलाई. जामुल थाना अंतर्गत बीती रात एक युवक खाना खाने के बाद घर के पास टहल रहा था। तभी बाइक में पहुंचे बदमाश ने मोबाइल छीनकर भाग गए। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में अपराध दर्ज किया है।
जामुल पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी संतोष कुमार मिश्रा(47वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 जनवरी की रात 10 बजे भोजन कर घर के सामने टहल रहा था। टहलते हुए हाउसिंग बोर्ड गुरूद्वारा के पास पहुंचा था। तभी लगभग 10.20 बजे पीछे से बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति आये और उनमें से बीच में बैठा व्यक्ति प्रार्थी के हाथ से मोबाइल को छीनकर भाग निकले। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि मोटर साइकिल के पीछे नंबर प्लेट नहीं था। तीनों लड़को की उम्र लगभग 20 से 21 वर्ष के बीच है। आरोपी दुबले पतले थे। फिलहाल पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।