Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » गाड़ी बैक करते समय कार की टक्कर से पार्षद की मां की मौत, घर के बाहर बैठी थी वृद्ध महिला

गाड़ी बैक करते समय कार की टक्कर से पार्षद की मां की मौत, घर के बाहर बैठी थी वृद्ध महिला

by cgprimenews.com
0 comments


CG Prime News@भिलाई. भिलाई 3 थाना अंतर्गत बुधवार की सुबह एक कार चालक ने घर के बाहर बैठी 85 वर्षीय वृद्ध महिला को अपनी चपेट में ले लिया। महिला को गंभीर चोट आने पर तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका भिलाई तीन नगर निगम के पार्षद की मां थी।

भिलाई 3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि एकता नगर भिलाई 3 निवासी संतोष तिवारी निगम से कांग्रेस पार्षद हैं। उनकी मां कंचन तिवारी (85 वर्ष) बुधवार सुबह 10 बजे घर के बाहर बैठी थीं। इसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाला सतीश कुमार साहू (25 साल) अपनी इको कार लेकर गैस सिलेंडर लेने जा रहा था। वह कार को बैक कर रहा था। पीछे कौन बैठा उसने ध्यान नहीं दिया और तेज रफ्तार में कार बैक करते समय उसने कंचन तिवारी को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि उसने कार के बैक साइड से वृद्ध महिला को काफी बुरी तरह घसीट दिया, जिससे उन्हें अंदरूनी चोटें आईं और वो बेहोश हो गईं। अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इधर पार्षद संतोष तिवारी की मां कंचन तिवारी की मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मेयर से लेकर सभी पार्षद और निगम अधिकारी पहुंचे थे। पुलिस द्वारा शव परिजनों को दिए जाने के बाद नूतन चौक मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

ad

You may also like