– दुर्ग में सेकंडियर की छात्रा ने फांसी लगाकर घर में की खुदकुशी
भिलाई. CG Prime News. रिसाली लक्ष्मी नगर लक्षमी अपार्टमेंट में किराए से रहकर 12वीं कक्षा वेंदांशु ठाकुर (17 वर्ष) ने चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा दिया। उसकी मौके पक ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल को अपने कब्जे में लिया। जांच के वक्त वहां 4 पन्ने का सुसाइडलनोट मिला। पुलिस ने उसे जप्त किया।
नेवई टीआई ममता शर्मा ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 8 बजे की है। 12 वीं छात्र वेदांशु ठाकुर के पिता बालोद अर्जुंदा में पटवारी है। लक्ष्मी अपार्टमेंट में किराए से रहकर एक निजी स्कूल में पढाई करता है। अचानक छत से कूद गया, सर फट गया। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस टीम ने शव को पीएम के लिए मरच्यूरी में रखवाया गया है। मंगलवार को पीएम कराया जाएगा।
सुसाइडनोट के आधार पर पूछताछ होगी
टीआई ने बताया कि घटना के बाद मृतक छात्र के माता-पिता बदहवास हो गए हैं। अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। आखिर छात्र ने आत्महत्या क्यों किया। इस रहस्य से पर्दा सुसाइडनोट के आधार पर पूछताछ होगी। पिता बलोद अर्जुंदा में पटवारी है।
सेकंडियर की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
दुर्ग कोतवाली टीआई एसएन सिंह ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे की है। गयानगर निवासी उषा यादव (18वर्ष) ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। शाम को परिजन घर पहुंचे और दरवाजा खोला तो सामने बेटी फांसी पर झूलते हुए मिली। मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।