रस्तोगी कॉलेज में फूड पॉयजनिंग: एक छात्रा की मौत, निजी अस्पताल में 39 छात्राों का चल रहा उपचार

भिलाई. CG Prime News. नेहरु नगर मॉडल टाउन इलाके में तब हफरा तफरी मच गई, जब पता चला कि रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज में फूड पॉयजनिंग से एक छात्रा कामिनी की मौत हो गई। 39 छात्राओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना तीन दिन पहले की है, लेकिन कॉलेज प्रबंधन इसकी पुलिस को जानकारी नहीं दी। इस घटना की खबर लगते ही सीएचएमओ डॉ. जेपी मेश्राम अस्पताल पहुंचे और छात्राओं का हालचाल जाना। इस मामले में मेडिकल टीम गठित कर जांच का आदेश दिए है।

छात्रा से मिले सीएचएमओ

स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि फूड पॉयजनिंग के कारण छात्राओं के बीमार होने की सूचना मिली है। बालोद निवासी कामिनी नाम की छात्रा की मौत भी सूचना मिली है। हलांकि अभी तक मृतक छात्रा के संबंध में किसी प्रकार शिकायत परिजनों ने नहीं की है। शिकायत मिली तो पुलिस अपनी जांच करेगी। मॉडल टाइन भिलाई स्थित रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज में कई छात्रांए बीमार पड़ गई। सभी को उल्टी दस्त की शिकायतें थी। आनन फानन में कॉलेज प्रबंधन छात्राओं को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गईं। इनमें बीलोद की रहने वाली एक छात्रा कामिनी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह भी फूड पॉयजनिंग हुई थी।

निगम अधधिकारियों ने पानी का सैंपल लिया

फूड पॉयजनिंग की शिकायत मिलने के बाद निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने पानी का सैंपल लिया है। आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने बताया कि फूड पॉयजनिंग की शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम जांच कर रही है। निगम ने यहां के बोर व टंकी के पानी का सैंपल लिया है। यदी पानी की गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो निगम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।