जशपुर के तीन प्रधान आरक्षक बने एएसआई, एसपी ने स्टार लगाकर किया पदोन्नत

CGPrimeNews@जशपुर. सरगुजा रेंज पुलिस महानिरीक्षक ने प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक पद का पीपी कोर्स उत्तीर्ण करने वाले जिला इकाई जशपुर के तीन प्रधान आरक्षकों को एएसआई के पद पर पदोन्नत किया। सघुसाय पैंकरा, जगदीश राम, अपलेजर खेस करे सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत कर जशपुर में ही पदस्थ किया गया। साथ ही आरक्षक से प्रधान आरक्षक का पीपी कोर्स उत्तीर्ण होने वाले सुधीरचंद तिग्गा को वर्तमान पदस्थापना में ही पदस्थ किया गया है। इस दौरान जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने फित्ती लगाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पदोन्नति प्रदान किया गया।