दुर्ग@CG Prime News. नाबालिग लड़कियों से सोशल मीडिया पर चैटिंग और दोस्ती करके अश्लील वीडियो बनाने वाले अंतरराज्यीय सेक्सटार्सन गिरोह के सदस्य को दुर्ग पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक नाबालिग लड़कियों की प्रोफाइल खंगालकर उन्हें अपने झांसे में लेता था। दुर्ग निवासी महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी जयंती रोहिण को ग्राम कोटकस्ता, जालौर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त किया है। जिसमें ढेरों अश्लील वीडियो मिले हैं।
फ्री फायर गेम खेलने के दौरान की दोस्ती, वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल
दुर्ग निवासी एक महिला ने 6 फरवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई कि मोबाईल नंबर 7728922620 एवं 7976849663 का धारक जयंती रोहिण निवासी राजस्थान ने उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ फ्री फायर गेम खेलने के दौरान दोस्ती कर ली। वीडियो कॉलिंग, वाट्सअप चैटिंग के माध्यम से चैटिंग करने के दौरान बहला-फुसलाकर अश्लील प्रायवेट फोटो और वीडियो बना लिया। युवक परिवारजनों एवं परिचितों को फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर पैसा नहीं देने पर सार्वजनिक रूप से वायरल कर देने की धमकी दे रहा था। युवक की हरकत से परेशान होकर महिला नाबालिग पुत्री को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने मोबाइल नंबर के धारक जंयती रोहिण के खिलाफ धारा 509 ख 386 भादवि 12 पास्को एक्ट, 67 बी आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
पुलिस ने ट्रेस किया मोबाइल तो आरोपी राजस्थान का निकला
एसएसपी बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र यादव , उप पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) नसर सिद्धकी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र पतासाजी शुरू की गई। सायबर सेल से मोबाईल नंबर और इंस्टाग्राम आईडी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई । जिसमें आरोपी का पता ग्राम कोटकस्ता थाना रामसीन जिला जालौर राजस्थान का मिला। सायबर सेल से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने आरोपी की पहचान सुनिश्चित कर एक विशेष टीम को राजस्थान रवाना किया। जालौर राजस्थान में टीम लगातार आरोपी की पतासाजी करती रही। आरोपी अपना ठिकाना बदल कर छिप रहा था । जिसे तीन दिनों तक लगातार पीछा करके गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना दुर्ग के उप निरीक्षक मुकेश सोरी, प्रधान आर. 334 योगेश चन्द्राकर, आरक्षक 518 कांति शर्मा, आर. सचिन सिंह, सायबर सेल के सुरेश चौबे, निखिल साहू और विजय शुक्ला की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
