जजमान के बेटे को प्रदोष काल से मुक्ति कराने पुजारी पहुंचा, जजमान ने कहा पूजा कराने नहीं आता तो तैश में पुजारी ने पूरे परिवार पर कर दिया प्राणघातक हमला, गया जेल

जजमान विष्णु साहू पत्नी निर्मला साहू अस्पताल में भर्ती

भिलाई@CG Prime News. चरोदा पानी टंकी के पास रहने वाले जजमान विष्णु साहू के घर प्रदोष काल से निजात दिलाने पुजारी दीनू प्रसाद शर्मा पहुंचा। पूजा के बीच जजमान ने कह दिया कि पूजा कराना नहीं आता तो पुजारी ने जजमान और उसकी पत्नी, बेटा और बेटी पर प्राणघातक हमला कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपी पुजारी दीनू प्रसाद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी दीनु के खिलाफ धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

भिलाई तीन टीआई विनय बघेल ने बताया कि घटना 25 जनवरी दोपहर 3 बजे की है। निर्मला साहू (38वर्ष) ने शिकायत की है कि चरोदा दादर रोड में पति विष्णु साहू (44 वर्ष) के साथ में सुमन किराना दुकान चलाती है। परिवार में बेटी सुमन साहू (19वर्ष) और बेटा जितेश साहू (18 वर्ष) के साथ रहती है। कुछ दिन पहले पति व बेटे की तबियत खराब थी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराई। दुकान में आते-जाते मोहल्ले के पुजारी दादर निवासी दीनू प्रसाद शर्मा (38 वर्ष) से पहचान हुई। 23 जनवरी को दीनू उसके दुकान में निर्मला से बोला कि उसके बेटे की दिमाग कमजोर है। इस लिए दिमाग भटकते रहता है। इसका कारण यह है कि घर में प्रदोष काल पडा है। भगवान शिव की पूजा कराने से सारे दुख दूर हो जाएगा। उससे कहा था कि पति से पूछकर बताऊंगी। दीनू की बात को विष्णु से बताई।

दोपहर 12.55 बजे मूहुर्त में पुजारी ने कराया पूजा

24 जनवरी को दीनू पहुंचा और 25 जनवरी दोपहर 12.55 बजे का मुहुर्त बताया। दूसरे दिन पूजापाठ कराने के लिए उसकी बात पर तैयार हो गए। दूसरे दिन यानि 25 जनवरी दोपहर 12.55 बजे दीनू प्रसाद शर्मा पूजा कराने पहुंच गया। निर्मला और पति विष्णु प्रसाद, उसकी लड़की सुमन साहू और लड़का जितेश को बैठाकर 1 घंटे तक पूजा कराया। फिर दीनू ने कहा कि एक गुप्त पूजा करानी है। एक घंटे में आ रहा हूं किसी को बताना नहीं, वरना पूजा खंडित हो जाएगा। आरती करने के बाद वह चला गया। उसी समय निर्मला के देवर हेमंत, देवरानी कोमल साहू पूजा समय मिलने के लिए आ गए। दोनों ने मुलाकात की और घर से चले गए।

जजमान विष्णु ने कहा पूजा कराना नहीं आता तो पुजारी गुस्सा होकर पूरे परिवार पर चापड़ से कर दिया हमला

1 घंटे के बाद यानि दोपहर 3 बजे दीनू प्रसाद शर्मा थैला लेकर आ गया। फिर घर में पूजा के लिए बैठ गया। उसी बीच विष्णु ने कह दिया कि दीनू तुम्हे पूजा कराना नहीं आता है। उसी बात से दीनू प्रसाद शर्मा गुस्सा हो गया और अपने पास कपडे के थैला में लाए लोहे के चापड को निकाला और विष्णु प्रसाद साहू पर प्रहार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और बड़ी मात्रा में खून गिरने लगा। विष्णु की पत्नी निर्मला और बेटी सुमन और बेटा जितेश बीच बचाव करने लगे। पुजारी दीनू ने उन्हें भी घायल कर दिया। चिल्लाने पर पडोसी पहुंच गए और दीनू को पकड़ लिया। डायल 112 को सूचना देकर पुलिस को बुलाया और आरोपी दीनू को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी दीनू के खिलाफ हॉफमर्डर के प्रकरण में कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

पंड़ित की दिमागी हालत अचानक हो जाती है खराब

डीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि पंडित दीनू प्रसाद शर्मा की दिमागी हालत अचानक खराब हो जाती है। वह एक बार थाना में पड़ोसी से मारपीट का विवाद लेकर आया था। इसके अलावा इधर उधर घुमते हुए उसे देखा गया है। मामले में पूछताछ कर आरोपी को खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।