निकाय चुनाव का प्रचार प्रसार में धागा युक्त मफलर और गांधी टोपी लगाकर मैदान में दिखेंगे प्रत्याशी और समर्थक

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग जिले में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजापा और कांग्रेस से टिकट फाइनल होने के बाद अब प्रत्याशियों को कार्यकर्ता और चुनाव प्रचार सामग्री खरीदने में जुट गए है। इसे देखते हुए भिलाई शहर में सजी हुई दुकानों से उम्मीदवार चुनाव सामग्री के आर्डर दे दिए हैं। इस बार सबसे अधिक मांग नए ट्रेंड में आया धागा मफलर और गांधी टोपी होगी। इन सभी मफलर और टोपी में पार्टियों के सिंबॉल बने हैं।

नगर निगम चुनाव को देखते हुए दुकानों पर हर प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री है, लेकिन नए ट्रेंड पर आई चुनाव सामग्री को सामने डिस्प्ले किया गया है। चुनाव प्रचार सामग्री की दुकानें रंगबिरंगे हैंड बैंड, दुपट्टा, मफलर, बैच, झंडे-बैनर के अलावा पोस्टर व लड़ी झंडी अटी पड़ी हैं। वर्तमान में ठंड भी पड़ने लगी है, इसलिए सर्दी से बचाव के लिए ऊनी मफलर की डिमांड अधिक दिख रही है। दुकानदार लकी ने बताया कि चुनाव प्रचार सामग्री के आर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। पिछली बार से इस बार अधिक डिमांड दिख रही है। इसके देखते हुए उन्होंने अधिक माल भी पहले से ही मंगवा लिया है।

25 प्रतिशत बढ़े रेट

दुकानदार ने बताया कि पिछले निकाय चुनाव के मुकाबले इस बार प्रचार सामग्री के रेट करीब 25 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। इस बार ऊनी मफलर आया है। इसके रेट करीब 50 रुपए है। इसी तरह झोटा झंडा की बात करें तो यह 4.5 रुपए में बिक रहा है, जबकि पिछली बार यह 3 रुपए था। बड़ा साटन का झंडा 70 रुपए का है, इसका रेट भी बढ़ा है। झालर पंपलेट भी 1000 का बंडल 600 रुपए में बिक रहा है, जबिक पछले निकाय चुनाव में यह 5 से साढ़े 500 रुपए में बिका था।

मास्क की भी आ रही डिमांड

चुनाव प्रचार सामग्री बेचने वाले ने बताया कि कोरोना को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सभी को मास्क लगाना अनिवार्य किया है। ऐसे में प्रार्टी प्रत्याशी यहां तक की निर्दलीय उनके सिंबॉल और फोटो वाला मास्क का आर्डर दे रहे हैं। मास्क को आर्डर के मुताबिक तैयार किया जा रहा है। यह रेडीमेट नहीं है। पार्टी प्रत्याशियों का कहना है वह मास्क अपने समर्थकों के साथ वार्ड के लोगों को भी बांटेंगे।