दुर्ग@ CG Prime News. पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बड़े शातिर निकले। सब्जी कैरेट में छिपाकर 51 किलो गांजा ओड़िसा सम्बलपुर से लेकर आ रहे थे। राजनांदगांव की ओर जा रहे थे। इसी बीच दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र वर्मा को इसकी भनक लगी, उन्होंने बिना समय गवाए अंजोरा चेकपोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की तब जाकर यह कामयाबी हाथ लगी।
दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि ओड़िसा से आ रही उक्त वाहन को चिंहित कर पकडऩे की कोशिश की, एक गाड़ी सब्जी रैकेट लेकर पहुंची उसी समय पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस कार्रवाई को अंजोरा चौकी व सिविल टीम ने मिलकर किया है तब वे भागने का प्रयास किए, लेकिन असफल रहे, पकड़े गए आरोपियों में बादल सिंह उर्फ लल्लन सिंह, दीपक साहू, अमित कुमार सिंह, शाकिब चौधरी, हैं। इनके पास से सब्जी की 53 खाली प्लास्टिक कैरेट के बीच में 7 कैरेट में करीब 51 किलो मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 4 लाख 8 हजार है, जब्द की गई। पुलिस ने धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
