– 150 पेटी शराब की कीमत 14 लाख 40 हजार
भिलाई@ CG Prime News. चंडीगढ़ की निर्मित शराब अरुणांचल प्रदेश को बिक्री के लिए भेजी गई थी, लेकिन आरोपी लॉकडाउन के दौरान अंग्रेजी शराब को कुम्हारी लेकर आ गए। वर्षो से बंद पड़े डीएमसी कारखाना और मुरमुंदा के एक फार्महाउस में डंप कर दिया। पुलिस ने आरोपी करण कुमार और के शिवाराव को गिरफ्तार कर 150 पेटी शराब जब्त किया है। शराब को फार्म हाउस से ट्रैक्टर में भर कर देर शाम कुम्हारी लाया गया।
छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि सूचना पर मुरमुंदा ध्रुव नारायण शर्मा के फार्महाउस में दबिश देने कुम्हारी टीआई एसएन सिंह की टीम के साथ मौके पर पहुंचा। जहां कई बोरियों में भरी हुई 150 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। जिसकी कीमत 14 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। शराब को जब्त कर अंतराज्यीय शराब तस्कर कुम्हारी निवासी आरोपी करण कुमार (27वर्ष) और के शिवाराव (24वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
लॉकडाउन में सब्जी गाडिय़ों से की गई थी तस्करी
सीएसपी ने बताया कि चंडीगढ़ की निर्मित शराब है। शराब को अरुणांचल प्रेदश बेचने के लिए सप्लाई की गई थी। आरोपियों ने लॉकडाउन के दौरान रास्ते में शराब को गाडिय़ों से उतरवा कर उसे सब्जियों से भरी मालवाहक में लोड कर कुम्हारी लाए। वर्षो से बंद पड़े डीएमसी कारखाना व मुरमुंदा फार्म हाउस में डंप कर लिया था।
