Monday, December 29, 2025
Home » Blog » रिसाली निगम आयुक्त को अपने क्षेत्र के लोगोंं की चिंता डेंगू पांव न पसारे इसलिए पहले से हो गया अलर्ट

रिसाली निगम आयुक्त को अपने क्षेत्र के लोगोंं की चिंता डेंगू पांव न पसारे इसलिए पहले से हो गया अलर्ट

by cgprimenews.com
0 comments

घर-घर बांटने टेमीफॉस की 25 हजार बोतलें तैयार की जा रही हैं

भिलाई@CG Prime News. रिसाली निगम आयुक्त को अपने क्षेत्र के लोगोंं की बड़ी चिंता है। तभी तो टाउनशिप में डेंगू पीडि़त की पुष्टि होते ही, निगम क्षेत्र में पांव न पसारे इसलिए पहले से मुस्तैद हो गया। घर-घर बांटने टेमीफॉस की 25 हजार बोतलें तैयार की जा रही हैं। डेंगू को लेकर रिसाली नगर पालिक निगम अलर्ट हो गया है।

मंगलवार को हुई टाइम लिमिट मीटिंग में आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने स्वच्छता विभाग की टीम को गंभीरता से काम करने कहा। निगम क्षेत्र में अभी से इसकी रोकथाम के लिए टेमीफॉस की 25 हजार शीशी तैयार कर घर-घर नि:शुल्क बांटने के निर्देश दिए। आयुक्त सर्वे ने टीएल बैठक में कहा कि डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियां अपना पांव पसारे उसके पहले ही बचाव के लिए तैयार हो जाएं। रिसाली की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में एंटी लार्वा अभियान चलाते हुए फॉगिंग शुरू करने कहा। आयुक्त ने डेंगू की रोकथाम के लिए सबसे पहले संभावित क्षेत्र (बीएसपी टाउनशिप) में टेमीफॉस का वितरण करने कहा। टीएल बैठक में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, मुख्य कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, सहायक अभियंता बीके सिंह, राजकुमार जैन, उपअभियंता एसके सिंह भदौरिया, हिमांशु कावड़े, अखिलेश गुप्ता, डिगेश्वरी चंद्राकर, उमयंती ठाकुर, गोपाल सिन्हा, अधीक्षक देवव्रत देवांगन, राजस्व विभाग प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुश्वाहा, सहायक परियोजना अधिकारी सुरेश देवांगन व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एल्डरमेन के साथ साझा करें विकास व निर्माण कार्य की प्लानिंग
आयुक्त ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे एल्डरमेन के साथ माह में 2 बार अवश्य बैठें। स्वीकृत विकास कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा करें। लेआऊट व स्थल चयन की उपयोगिता से जनप्रतिनिधयों को अवगत कराएं। आयुक्त ने एल्डरमेन के साथ हर महीने के पहले और तीसरे सोमवार को बैठक करने कहा।

पानी जाम न हो इसलिए बनाएं नाली, गड्ढों में करें मुरम फिलिंग
रविवार की शाम हुई बारिश में जल भराव को देखने आयुक्त ने सभी वार्ड प्रभारी उप अभियंताओं की ड्यूटी लगाई थी। भ्रमण रिपोर्ट के आधार पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि पानी निकासी के लिए बहाव वाली दिशा में कच्ची नाली बनाएं। गढ्डों को डस्ट या मुरम से फिलिंग करें ताकि निचली बस्ती में पानी का जमावड़ा न हो। बैठक में निर्णय लिया गया कि बाढ़ आपदा से निपटने के लिए संसाधन आवश्यक है। आयुक्त ने आवश्यकतानुसार सामान खरीदने के निर्देश दिए।

ad

You may also like

Leave a Comment